Advertisement
विसर्जन जुलूस में मारपीट, पथराव
फुलवारी : डीआइजी, डीएम, एसएसपी ने संभाला मोरचा, इशोपुर पुलिस छावनी में तब्दील फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इशोपुर में गुरुवार की देर रात मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट व पथराव हुआ़ घटना के बाद दोनों ओर से सैंकड़ों लोग आमने-सामने हो गये़ सूचना मिलते ही पहुंची फुलवारीशरीफ […]
फुलवारी : डीआइजी, डीएम, एसएसपी ने संभाला मोरचा, इशोपुर पुलिस छावनी में तब्दील
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इशोपुर में गुरुवार की देर रात मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट व पथराव हुआ़ घटना के बाद दोनों ओर से सैंकड़ों लोग आमने-सामने हो गये़ सूचना मिलते ही पहुंची फुलवारीशरीफ थाना की
पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया़ हालत को बिगड़ता देख पटना जोन डीआइजी शालीन, डीएम प्रतिमा वर्मा, एसएसपी विकास वैभव, एसडीओ रेयाज व बीडीओ शमशीर मल्लिक समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया. इसके बाद भी उपद्रवियों ने पथराव करके एक मोटरसाइकिल समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इन सबके बीच मूर्ति का विसर्जन हो गया.
पथराव में मां लक्ष्मी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने सड़क किनारे के दर्जनों मकानों व चाय-पान की दुकानों में पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया ़ हालत को काबू में करने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टीम ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. इस दौरान हुए पथराव में तीन पुलिसवाले समेत कई लोग घायल हो गये प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मूर्ति विसर्जन में शामिल नशे में धुत कुछ युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी ़ विवाद इतना बढ़ गया की आसपास के समझाने आये लोगों से भी उलझ गये.
सौहार्द और शांति बनाये रखने की अपील
जानकारी के अनुसार इशोपुर के राय चौक समेत दो जगहों के मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर युवकों ने आपस में मारपीट कर ली़ इस विवाद को शांत करने के लिए पहले से जुलूस के साथ रही पुलिस ने समझाना चाहा, तो नशे में धुत युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा- तफरी मच गयी और दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे़
इस बीच दोनों गुटों के लोग आमने -सामने हो गये ़ उपद्रवियों के पथराव से दूसरे गुट की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं, जिससे मामले ने गंभीर रूप ले लिया़ इसी बीच पथराव से मां लक्ष्मी की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इशोपुर में भारी उपद्रव और पथराव की खबर से खानकाह मोड़ से लेकर चुनौती कुआं तक भगदड़ मच गयी. दोनों ओर से जम कर पथराव होने लगा़ इस दौरान कई दुकानों और मकानों पर पथराव से स्थिति और बिगड़ती चली गयी
लोगों ने घरों से पथराव करना शुरू कर दिया़ सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ के थानेदार दीवान एकराम दल- बल के साथ पहुंचे़ पुलिस को देखते ही लोग और उग्र हो गये और पथराव शुरू कर दिया
भारी पथराव को देखते हुए पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा़ अविलंब इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गयी़ सूचना मिलते ही पटना से पटना जोन डीआइजी शालीन, डीएम प्रतिमा वर्मा, एसएसपी विकास वैभव, एसडीओ रेयाज, बीडीओ शमशीर मल्लिक समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस वज्र वहां व रैफ के जवानों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया़ ईशोपुर में घंटों पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव एवं लाठीचार्ज होता रहा ़ इस दौरान पथराव से एएसआइ चंद्रेश्वर प्रसाद का सिर फूट गया एवं दो अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये़ इसके अलावा दोनों गुट के दर्जनों लोग घायल हो गये.
प्रसाशन ने मां लक्ष्मी की दोनों प्रतिमाओं को पुलिस संरक्षण में थाना लाया़ विधायक श्याम रजक भी फुलवारी शरीफ पहुंचे और दोनों गुटों के लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की़ राज्य अनुसूचित जाति योग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की़ देर रात तक मंत्री श्याम रजक आला पुलिस अधिकारियो के साथ मॉनिटरिंग करते रहे.
दो गुट हो गये थे गलतफहमी के शिकार: डीएम
पटना की जिलाधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया की असामाजिक तत्वों के कारण दो गुटों के लोग गलतफहमी के शिकार हो गये थे़ मौके पर पहुंच कर पुलिस ने हालत को काबू में कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement