Advertisement
मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ महापर्व के पहले गुरुवार को नासरीगंज से स्टीमर पर सवार होकर गायघाट तक के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों के सफाई, सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जहां अधिकारियों को टास्क दिया, वहीं छठ व्रतियों से भी सतर्कता बरतने की अपील की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ महापर्व के पहले गुरुवार को नासरीगंज से स्टीमर पर सवार होकर गायघाट तक के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों के सफाई, सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जहां अधिकारियों को टास्क दिया, वहीं छठ व्रतियों से भी सतर्कता बरतने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि घाटों को सुरक्षित बनाया जाये और वहां स्वच्छता रहे. खतरनाक घाटों को प्रतिबंधित किया जाये. दीघा से दानापुर के बीच में घाट किनारे जहां-जहां गंगा का पानी गहरा है, वहां जगह-जगह तालाब बना कर उसमें पानी दिया जायेगा और घाट बनाया जायेगा. सीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट घाट के आगे और गायघाट के बीच में सबसे कठिन परिस्थिति है, पर सारे इंतजाम किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयुक्त के स्तर पर एक टीम गठित है, जो पूरे गंगा घाट की व्यवस्थाओं के साथ उसका देख-रेख करता है. सीएम ने नासरीगंज से गायघाट तक भ्रमण करने के बाद सड़क मार्ग से बांस घाट पहुंचे और चैनल के ऊपर ह्यूम पाइप देकर बनाये गये पुल के रास्तों का निरीक्षण किया. सीएम के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, नगर विकास के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, ऊर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, सीएम के सचिव चंचल कुमार व अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कमिशनर आनंद किशोर, डीएम प्रतिमा वर्मा, एसएसपी विकास वैभव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
क्या-क्या हो रहे इंतजाम : मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के हर घाट पर रोशनी का इंतजाम, स्वच्छता का इंतजाम, बैरिकेटिंग, माइक सिस्टम, कंट्रोल टावर का इंतजाम किया जा रहा है. व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए चेंज रूम की व्यवस्था की जा रही है. विज्ञापनों के माध्यम से आम लोगों को सूचना दी जायेगी.
इस बार अन्य सालों की अपेक्षा ज्यादा गोताखोर, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम, कंट्रोल टावर और पुलिस-प्रशासन को अपने सारे इंतजाम के साथ निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आपदा की स्थिति में घाट किनारे रेस्क्यू हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement