पटना: पटना जंकशन पर मंगलवार को पटना-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की अफवाह उड़ी. आनन-फानन में बम स्क्वायड व रेल पुलिस के अधिकारी व जवान वहां पहुंचे. जब छानबीन की गयी, तो वह बम नहीं, बल्कि पटाखा निकला. संभावना यह जतायी जा रही है कि किसी यात्री का पटाखा छूट गया है. मंगलवार को करीब 12 बजे उक्त ट्रेन पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची.
वहां पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक बोगी में कार्टन मिला. उसे जब खोला गया, तो उसमें मिट्टी के बने कुलिया पटाखे और नारियल के पत्तों से बनाया गया पटाखा था. इसके अलावा कुछ पटाखे सुतरी से भी बंधे थे. इतना देखते ही बम की अफवाह उड़ गयी.
तुरंत जीआरपी थानाध्यक्ष राम पुकार सिंह व वहां तैनात बम व डॉग स्क्वायड पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के बाद वह बम के बजाय पटाखा निकला. इसके कारण जंकशन पर गहमागहमी रही.