छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट नीले व निगमकर्मी हरे रंग के जैकेट में होंगे तैनात- पुलिस वालों की मिलेगी लाल रंग की जैकेट- छठ पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की हुई संयुक्त ब्रीफिंगसंवाददाता, पटना इस बार छठ घाट पर आप हर प्रमुख विभागीय पदाधिकारियों को बेहद आसानी से पहचान सकते हैं. छठ के मौके पर ज्यादातर लोगों को यह परेशानी होती थी कि अपनी समस्या कहें ताे किससे क्योंकि पुलिस को छोड़कर ज्यादातर अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात रहते थे. इसे देखते हुए इस बार प्रशासन ने सभी कर्मी के उचित पहचान के लिए अलग-अलग ड्रेस पहनाने का निर्णय लिया है. मसलन दण्डाधिकारी को नीला रंग का जैकेट, नगर निगम के कर्मियों को हरा तथा पुलिस कर्मियों को लाल रंग का चमकीला जैकेट उपलब्ध कराया जायेगा ताकि श्रद्धालु आवश्यकतानुसार इन कर्मियों को पहचान सके. छठ पर्व को लेकर सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था के संबंध में हुई ब्रीफिंग में पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को यह जानकारी दी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित ब्रीफिंग में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियो, विभिन्न तकनीकी विभागों के अभियंताओं चिकित्सकों, एनडीआरएफ के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की गयी संयुक्त ब्रीफिंग में कमिश्नर और डीएम ने सभी पदाधिकारियों को आवंटित कार्यों को सही तरीके से समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.कौन कहां रखेंगे ध्यान? -किसी भी घाट पर बांस की बैरिकेटिंग नहीं होनी है. पानी के अन्दर अनिवार्य रूप से बल्ले की तीन लेयर की बैरिकेटिंग होगी. -सभी महत्वपूर्ण नंबर सभी घाटों पर लगाये जायेंगे. -अपर समाहर्ता उमाशंकर मंडल एवं महाप्रबंधक, पेसु प्रत्येक घाट में लटके हुए बिजली तारों को टाईट कराएंगे. -सभी पूजा समिति स्वयंसेवकों को पहचान पत्र और कैप प्रशासन देगा. -सभी घाटों पर नदी में नाव में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के दल के साथ पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगें जो नदी की ओर से लोगों पर ध्यान रखेंगे. घाटों पर माईक की व्यवस्था रहेगी.-सुरक्षा की दृष्टिकोण से 15 नवंबर से छठ की समाप्ति तक सभी घाटों पर निजी नावों का परिचालन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. -नदी में वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी जिसके माध्यम से इमरजेंसी में आपदा प्रभावित लोगों को तेजी से नदी मार्ग से पीएमसीएच पहुंचाया जा सके.-एनडीआरएफ द्वारा दीघा, गांधी घाट एवं गाय घाट में कैंप रखते हुए नासरीगंज से भद्र घाट के बीच 50 नावों से नदी गश्ती होती रहेगी.
BREAKING NEWS
छठ घाटों पर मजस्ट्रिेट नीले व निगमकर्मी हरे रंग के जैकेट में होंगे तैनात
छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट नीले व निगमकर्मी हरे रंग के जैकेट में होंगे तैनात- पुलिस वालों की मिलेगी लाल रंग की जैकेट- छठ पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की हुई संयुक्त ब्रीफिंगसंवाददाता, पटना इस बार छठ घाट पर आप हर प्रमुख विभागीय पदाधिकारियों को बेहद आसानी से पहचान सकते हैं. छठ के मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement