एसडीओ ऑफिस के सामने किशोरी से दुष्कर्म – सोमवार की रात आठ बजे की घटना, सुबह महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज – पुलिस कर रही मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार संवाददाता, पटना पटना समाहरणालय परिसर में अंटा घाट के युवक सोनू ने 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना एसडीओ ऑफिस के सामने सोमवार की रात आठ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर युवती के पिता व भाई सोनू के परिजनों से शिकायत करने गये, तो सोनू व अन्य ने मारपीट भी की. रात काफी होने के कारण परिजन पुलिस के पास नहीं गये और अहले सुबह गांधी मैदान थाना पहुंचे. महिला थाने में सोनू के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. घटना के बाद से आरोपित सोनू फरार है. हालांकि इस घटना को लेकर गैंगरेप की भी अफवाह उड़ी थी. सोनू के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाकरगंज से दूध लेकर लौट रही थी किशेारीसिपाही घाट इलाके की रहनेवाली किशोरी सोमवार की रात बाकरगंज में दूध लाने गयी थी. इसके बाद वह अंटा घाट होते हुए अपने आवास की ओर जा रही थी. वह जब अंटा घाट पहुंची, तो वहां सोनू व अन्य बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच, किशोरी के पहुंचने पर उन लोगों ने फब्तियां कसीं और फिर लड़कों ने उसका हाथ पकड़ लिया. किशोरी ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने छोड़ दिया. वह जाने लगी, तो सोनू उसके पीछे लग गया. उस इलाके में अंधेरा रहने के कारण उसने जबरन युवती को पकड़ लिया और मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए कलेक्टेरियट परिसर के एसडीओ कार्यालय के गेट के समीप ले गया और सुनसान स्थल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सोनू वहां से हटा, तो किशोरी भागी और अपने आवास पर पहुंची. उसने रोते हुए सारी घटना बतायी. परिजन गुस्से में आ गये. इसके बाद युवती के पिता व अन्य लोग सोनू के घर पर पहुंच गये. वहां फिर से साेनू व अन्य शराब पी रहे थे. उन लोगों ने मारपीट की और खदेड़ दिया. इसके बाद से वह फरार किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन दूध लाने गयी, तो लौटने के क्रम में यह घटना घटी. वीआइपी इलाका, पर रहता है अंधेरे में रात में पटना समाहरणालय के तमाम कार्यालय बंद हो जाते हैं और सारी लाइटें ऑफ होने के कारण अंधेरा हो जाता है. सिर्फ उत्पाद विभाग के कार्यालय में देर रात तक काम होता है, लेकिन वहां भी इक्के-दुक्के लोग ही होते हैं. अंटा घाट में सब्जी बाजार होने की वजह से शाम आठ बजे तक रौनक रहती है. दूसरी ओर बगल में बांकीपुर क्लब भी है, वहां भी लोग आते-जाते रहते हैं. हालांकि पूरा समाहरणालय परिसर सुनसान व अंधेरे में रहता है. हालांकि अंटा घाट से उसे पकड़ कर कलेक्टेरिएट घाट तक ले जाने के क्रम में किसी ने नहीं देखा, यह आश्चर्य की बात है. क्योंकि, उस समय रात के आठ ही बजे थे. इस परिसर में सुरक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.
एसडीओ ऑफिस के सामने किशोरी से दुष्कर्म
एसडीओ ऑफिस के सामने किशोरी से दुष्कर्म – सोमवार की रात आठ बजे की घटना, सुबह महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज – पुलिस कर रही मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार संवाददाता, पटना पटना समाहरणालय परिसर में अंटा घाट के युवक सोनू ने 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement