28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गफ्श्ि संग दें दीवाली की बधाई-

गिफ्V संग दें दीवाली की बधाई-बाजार में एक से बढ़ कर एक गिफ्V स आइटम्स मौजूदलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली के इस अवसर पर हर तरफ चहल-पहल देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग पिछले कई दिनों से तरह-तरह की शॉपिंग कर रहे हैैं. इस त्योहार में शॉपिंग का सिलसिला कई दिनों से जारी रहता है. […]

गिफ्V संग दें दीवाली की बधाई-बाजार में एक से बढ़ कर एक गिफ्V स आइटम्स मौजूदलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली के इस अवसर पर हर तरफ चहल-पहल देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग पिछले कई दिनों से तरह-तरह की शॉपिंग कर रहे हैैं. इस त्योहार में शॉपिंग का सिलसिला कई दिनों से जारी रहता है. लोगों ने अपने बजट और जरूरत को देखते हुए महंगी-से-महंगी चीजें खरीदने में देरी नहीं की, लेकिन दीवाली नजदीक आते लोग अब दूसरों के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैं. क्योंकि शहर में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली की बधाई दीवाली गिफ्ट के साथ देते हैं. ऐसे में दीवाली के एक दिन पहले मंगलवार को सभी गिफ्ट कॉर्नर और मिठाई की दुकानों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां लोग कई तरह के गिफ्ट खरीद रहे थे. ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए दीवाली के मौके पर कई तरह की मिठाई और चॉकलेट के पैकेट बाजार में बिकते दिखे.गिफ्ट का पैकेट सबसे आकर्षकफेस्टिव सीजन में दीवाली के इस खास अवसर पर अन्य शॉप और शोरूम के बाद अब मिठाई की दुकानें भी सज-धज कर तैयार हैं. यहां एक से बढ़ कर एक मिठाई के पैकेट मिल रहे हैं, जो दीवाली गिफ्ट के रूप में तैयार हैं. इस बारे में हल्दीराम की ओनर रितिका कहती हैं कि दीवाली में हमने अपने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए उनके लिए तरह-तरह के पैकेट बना रखे हैं, जिनमें मोती, गोटा और सितारा लगा हुआ है. साथ ही पैकेट में कई रंग-बिरंगे कागज भी चिपके हुए हैं, जो देखने में आकर्षक लग रहे हैं. इन पैकेट्स को अच्छे से तैयार करने के बाद इसमें ड्राइ- फ्रूट्स और मिठाई के डाल कर गिफ्ट आइटम बनाया जा रहा है, जो दीवाली के लिए खास गिफ्ट है. स्पेशल ऑर्डर पर बन रहे महंगा गिफ्ट्स त्योहार में लोग खरीद रहे हैं. गिफ्ट खरीदने में लोग कोई कंजूसी नहीं बरतना चाहते हैं. इसलिए वैसे लोग दीवाली में अपने खास लोगों के लिए थोड़ा खास गिफ्ट खरीदना चाहते हैं.कई शॉप ओनर्स कहते हैं कि दीवाली में कई मूल्यों में गिफ्ट उपलब्ध हैं, लेकिन कई लोग ड्राइ फ्रूट्स की पैकेट हो या मिठाई का डब्बा लोग स्पेशल ऑर्डर पर 25 हजार तक के गिफ्ट पैकेट का ऑर्डर दे रहे हैं. इस बारे में कई लोगों का कहना है कि करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को हम स्पेशल गिफ्ट दे कर दीवाली की बधाई देते हैं. इन चीजों के अलावा कई लोग दीवाली गिफ्ट में सोने-चांदी के सिक्कों को भी भेंट कर रहे हैं.डेकोरेटिव आइटम भी मिल रहे गिफ्ट के लिएगणेश-लक्ष्मी , राधे-कृष्ण, की मूर्ति हो या लेजर लाइट और फ्लावर ऐसे कई आइटम इन दीनों दीवाली गिफ्ट के रूप में बेचे जा रहे हैं, जिन्हें कई लोग इस मौके पर खरीद रहे हैं. दीवाली में इन आइट्म की हर घर में जरूरत होती है. इसलिए इन बातों को देखते हुए लोग ऐसे गिफ्ट खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ये सारे आइटम फेस्टिव सीजन को देखते हुए बनाया जा रहे हैं. इसलिए इन दिनों इनकी बिक्री बढ़ गयी है. ऐसे चीजों को खरीदते हुए अनिसाबाद की प्रिया कहती हैं कि दीवाली में किसी एक को गिफ्ट नहीं दिया जाता है. हम कई लोगों को गिफ्ट देते हैं. इसलिए ऐसे आइटम बजट में आ जाते हैं. साथ ही इसकी खूबसूरती लोगों को पसंद आती है. इसलिए हमने ऐसे कई आइटम खरीदे हैं, जिन्हें दीवाली गिफ्ट के तौर पर किसी को भी दे सकते हैं.गिफ्ट के दामलक्ष्मी-गणेश की लाइटिंग मूर्ति- 200 से 850 रुपयेराधे- कृष्ण की लाइटिंग मूर्ति- 150 से 500 रुपयेलेजर लाइट- 1250 से दो हजार रुपयेडेकोरेटिव फ्लावर्स – 200 से दो हजार रुपयेड्राइ फ्रूट्स पैकेट्स- 500 से 4 हजार रुपयेमिठाई, ड्राइफ्रूट्स और चॉकलेट पैकेट- 3200 से 10 हजार रुपयेस्पेशल दीवाली गिफ्ट पैकेट्स- 35 से 21 हजार रुपयेचांदी का सिक्का- 250 से 2500 रुपयेसोने का सिक्का- 1500 से 15 हजार रुपयेकोटहमारे यहां दीवाली के खास अवसर पर सभी मिठाईयों को आकर्षक पैकेट्स में तैयार कर दीवाली गिफ्ट बनाया जाता है. इसमें ड्राइ फ्रूट्स, मिठाई, के साथ चॉकलेट्स और खिलौने भी डाले जाते हैं, जिसे अच्छे सजा कर पैक किया जाता है. इसकी मांग ज्यादा है. इसलिए ग्राहकों के लिए ज्यादा से ज्यादा पैकेट्स बन कर तैयार है.कृति, ओनर, हल्दीराम, बोरिंग रोडदीवाली में लोग अपने घर को सजाने के लिए दीवाली स्पेशल आइटम खरीद रहे हैं. इसके साथ ही लोग दीवाली गिफ्ट भी खरीद रहे हैं, जिसे देते हुए लोग दीवाली की बधाई देते हैं. ऐसे में कई लोग ट्रेडिशनल आइटम को पसंद करते हैं, जिससे घर को सजाया जा सके. ऐसे कई दीवाली गिफ्ट मौजूद है, जो लोगों को पसंद आ रही है.सुनील कुमार, ओनर, मुस्कान गिफ्ट, अनिसाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें