गली-मुहल्लों से प्रमुख मार्गों तक एटीएम में उमड़ी भीड़ संवाददाता, पटना धनतेरस पर बाजार में जम कर भीड़ उमड़ी. नतीजा यह हुआ कि लोगों की भीड़ शहर के एटीएम पर भी देखने को मिली. गली-मुहल्लों से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों के एटीएम में पैसा निकलाने के लिए भीड़ रही. बेली रोड, मौर्या लोक कॉम्पलेक्स, पटना जंक्क्शन, डाकबंगला चौराहा, कदमकुआं, दिनकर गोलंबर, हथुआ मार्केट, राजाबाजार, अशोक राजपथ समेत कई इलाकों के एटीएम में ग्राहकों की लंबी लाइन दिखी. बड़े दुकानों में लोगों ने पॉश के माध्यम से पैसे का भुगतान किया. जबकि अन्य खरीदारी के लिए लोगों ने एटीएम का रूख किया. लोगों की भीड़ का आलम यह था कि हर एटीएम में लंबी लाइन दिखी. बैंकाें ने कर दिया था एटीएम फुल : एटीएम पर उमड़ी भीड़ का अंदाजा बैंकों ने पहले लगा दिया था. इसके लिए एक दिन पूर्व ही सभी एटीएम को फुल कर दिया गया था. सोमवार को भी दिन में एक-एक एटीएम में तीन-चार बार पैसा डालना पड़ा. जिस एटीएम में दिन भर में दो बार पैसा डाला जाता था, वहां निजी एजेंसियों ने चार पैसा आकर एटीएम में पैसा डाला. पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक, बिहार-झारखंड, एसके मल्लिक ने कहा कि पैसा डालने वाली एजेंसियों को पहले ही निर्देश दे दिया गया था, कहीं भी एटीएम में कैश आउट की परेशानी न हो.
BREAKING NEWS
गली-मुहल्लों से प्रमुख मार्गों तक एटीएम में उमड़ी भीड़
गली-मुहल्लों से प्रमुख मार्गों तक एटीएम में उमड़ी भीड़ संवाददाता, पटना धनतेरस पर बाजार में जम कर भीड़ उमड़ी. नतीजा यह हुआ कि लोगों की भीड़ शहर के एटीएम पर भी देखने को मिली. गली-मुहल्लों से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों के एटीएम में पैसा निकलाने के लिए भीड़ रही. बेली रोड, मौर्या लोक कॉम्पलेक्स, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement