पटना जिले में कम्यूनिस्टों ने भी खूब दी टक्कर -चौदह विधानसभा में पांच सीटों पर सीपीआइ-एमएल और सीपीआइ तीसरे नंबर पर संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव में परिदृश्य से बाहर समझे जाने वाले कम्यूनिस्टों ने इस बार विश्लेषकों को भी चकरा दिया. कम्यूनिस्टों ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच बड़ी जनाधार वाली पार्टियों को अच्छी-खासी टक्कर दी. कम्यूनिस्ट पार्टियों ने ग्रामीण इलाके में अपेक्षाकृत काफी बेहतर प्रदर्शन किया. चौदह विधानसभा क्षेत्र वाले पटना जिले में पांच पर वे तीसरे स्थान पर रहे. सीपीआइ-एमएल ने तो चार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में तीसरा स्थान हासिल किया. फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी और पालीगंज में पार्टी के उम्मीदवारों ने दस हजार से ज्यादा वोट लाया. पालीगंज में अनवर हुसैन ने 19438 वोट लाया. आरजेडी और बीजेपी की इस लड़ाई में आरजेडी 24 हजार वोटों से बाजी मार गयी. मसौढ़ी में गाेपाल रविदास ने भी 18903 वोट लाया, तो फुलवारी में जय प्रकाश पासवान ने 11186 वोट अपने हिस्से में किया. बिक्रम की सीट पर देवेंद्र वर्मा आैर बांकीपुर सीट पर सीपीआई के शौकत अली तीसरे नंबर पर रहे. दानापुर में निर्दलीय टिंकू यादव ने बिगाड़ा गणित दानापुर की सीट पर निर्दलीय टिंकू यादव ने उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ दिया. इस सीट पर खासतौर पर आरजेडी की हार में उनका अहम रोल माना जा रहा है. विधान पार्षद रीतलाल यादव के भाई टिंकू ने इस सीट पर चुनौती दी और यादवों के वोट में अच्छी खासी सेंध लगाते हुए 13 हजार दो वोट हासिल किया. इधर, अंतिम क्षणों में आरजेडी के राजकिशोर यादव की हार महज 5902 वोटों से हुई. यदि ये वोट नहीं कटते तो महागंठबंधन को जिले में एक और सीट हासिल हो सकती थी.
BREAKING NEWS
पटना जिले में कम्यूनस्टिों ने भी खूब दी टक्कर
पटना जिले में कम्यूनिस्टों ने भी खूब दी टक्कर -चौदह विधानसभा में पांच सीटों पर सीपीआइ-एमएल और सीपीआइ तीसरे नंबर पर संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव में परिदृश्य से बाहर समझे जाने वाले कम्यूनिस्टों ने इस बार विश्लेषकों को भी चकरा दिया. कम्यूनिस्टों ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच बड़ी जनाधार वाली पार्टियों को अच्छी-खासी टक्कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement