डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत की छूट लाइफ रिपोर्टर, पटनाडायमंड ज्वेलरी के अनेक ब्रांड 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर सान्वी ज्वेल्स से खरीद सकते हैं. डायमंड के साथ-साथ गोल्ड, सिल्वर के आभी आकर्षक ज्वेलरी के काफी आकर्षक रेंज मौजूद है. इसका फायदा प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हो कर उठा सकते हैं और जीत सकते हैं आकर्षक उपहार. सोमवार को प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की गाड़ी बोरिंग रोड के हरिहर चेंबर स्थित सान्वी ज्वेल्स के पास मौजूद थी. यहां देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गायक प्रिया पटेल ने शॉपिंग करने वाले को अपने गाने पर खूब झुमाया. इस दौरान श्रोताओं से सवाल-जवाब भी किये गये और सही जवाब देने वाले श्रोताओं को प्रभात खबर व सान्वी ज्वेल्स द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. हरेक खरीदारी पर मिलेगा उपहारसान्वी ज्वेल्स के अविनाश सिंह ने कहा कि गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग पर 40 प्रतिशत की छूट है. इसके साथ हरेक ब्रांड के डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत की प्लैट छूट दी जा रही है. इसके साथ यहां नये डिजायन के ज्वेलर्स मौजूद हैं. गोल्ड ज्वेलरी के साथ आकर्षक डायमंड ज्वेलरी हरेक ब्रांड के मौजूद हैं. हमारी शॉप का नंबर है- 109बातचीत लगातार तीन सालों से सान्वी ज्वेल्स का ग्राहक हूं. धनतेरस के मौके पर विशेष ऑफर मिल जाता है, इसलिए हरेक धनतेरस पर शॉपिंग करता हूं. यहां बेहतर व आकर्षक रेंज में काफी अच्छी ज्वेलरी मिल जाती है. रवि प्रसाद, ग्राहक त्यौहारी सीजन में ऑफर मिलते है. सान्वी ज्वेल्स में डायमंड से लेकर गोल्ड ज्वेलरी काफी अच्छे रेंज में मिल जाती है. यहां ब्रांडेड डायमंड ज्वेलरी पर भी काफी छूट हैं. इस समय धनतेर पर गोल्ड खरीद रही हूं. शशि रानी, ग्राहक
BREAKING NEWS
डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत की छूट
डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत की छूट लाइफ रिपोर्टर, पटनाडायमंड ज्वेलरी के अनेक ब्रांड 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर सान्वी ज्वेल्स से खरीद सकते हैं. डायमंड के साथ-साथ गोल्ड, सिल्वर के आभी आकर्षक ज्वेलरी के काफी आकर्षक रेंज मौजूद है. इसका फायदा प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हो कर उठा सकते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement