24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे प्रोसेसर के साथ खरीद सकते है बेहतर लैपटॉप

अच्छे प्रोसेसर के साथ खरीद सकते है बेहतर लैपटॉप लाइफ रिपोर्टर, पटनाबढ़ती तकनीक ने लैपटॉप के बाजार में बड़ा बदलाव लाया है. बाजार में लैपटॉप की अनेक रेंज और बेहतर फिचर्स और डिवाइस के साथ अनेक कंपनी के लैपटॉप मौजूद हैं. इस समय में स्टूडेंट्स के साथ बिजनस मैन के साथ अन्य लोगों की इसकी […]

अच्छे प्रोसेसर के साथ खरीद सकते है बेहतर लैपटॉप लाइफ रिपोर्टर, पटनाबढ़ती तकनीक ने लैपटॉप के बाजार में बड़ा बदलाव लाया है. बाजार में लैपटॉप की अनेक रेंज और बेहतर फिचर्स और डिवाइस के साथ अनेक कंपनी के लैपटॉप मौजूद हैं. इस समय में स्टूडेंट्स के साथ बिजनस मैन के साथ अन्य लोगों की इसकी जरूरत पड़ती है और यह गैजेट जीवन का अभिन्न अंग बना दिया है. लैपटॉप के अनेक रेंज मौजूद हैं. बाजार में आजकल बहुत उन्‍नत किस्‍म के प्रोसेसर उपलब्‍ध है. जैसे कोर आइ5, कोर आइ7 प्रोसेसर का लैपटॉप मिल रहा है. घरेलू काम के लिये आप कोर आइ3 या ड्यूल कोर का भी चुनाव आप कर सकते हैं. कोर आइ5, कोर आइ7 के मुकाबले यह काफी सस्‍ते होते हैं. लैपटॉप खरीदारी करते समय लोग रैम पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. रैम वैसे आजकल 2 GB से कम तो किसी लैपटॉप में आ ही नहीं रही है, लेकिन अगर आप और भी अच्‍छी स्‍पीड चाहते हैं तो आप 4 GB रैम का चुनाव कर सकते हैं. लैपटॉप में मदरबोर्ड के साथ ही ग्राफिक कार्ड इनबिल्‍ट आता है, जिससे आप बेव ब्राउजिंग, मूवी और गेम्‍स का आनन्‍द लैपटॉप उठा पाते हैं. बजट को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप 25 हजार से लेकर 35 रुपये तक की कीमत में आपको आसानी से एक अच्छा लैपटॉप मिल सकता है. इस कीमत में आप एमएस ऑफिस एप्लिकेशन, ऑडियो-वीडियो फाइल व इंटरनेट चला सकते हैं. जैसे कि विंडोज 8 लेना चाहें जिसें स्क्रीन टच की सुविधा भी उपलब्ध हो या फिर विंडोज 7 जो नॉन टच लैपटॉप है. लैपटॉप लेते समय एक बात ध्यान रखें कि उसकी विंडोज ओएस है या नहीं और यदि नहीं तो इस पर आपको खर्च करने की आवश्यकता पड़ सकती है. हार्डवेयर महत्वपूर्ण रहती है कृष्णा एजेंसी के सुधीर गुप्ता कहते हैं कि लैपटॉप खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है उसके हार्डवेयर और एक कम बजट के लैपटॉप में अच्छा हार्डवेयर होना थोड़ी मुश्किल बात है. हार्डवेयर के विषय में कुछ मौलिक बिंदु हैं जिसे कि प्रोसेसर, मेमोरी, एचडीडी, ग्राफिक्स और सबसे जरूरी लैपटॉप का बैट्री बैकअप है. लैपटॉप का प्रोसेसर ऐसा हो जो आपको बिना किसी गड़बड़ी के आरामदायक काम दे. आजकल ज्यादातर लैपटॉप 5 जीबी की रैम के साथ आते हैं और यह बेहतर भी है क्योंकि एक साधारण लैपटॉप में भी 2 जीबी रैम. हार्ड डिस्क में डेटा जैसे डॉक्यूमेंट, संगीत, फिल्म आदि होता है. जितनी ज्यादा क्षमता की हार्डडिस्क उतनी ज्यादा संग्रहण क्षमता है. आज कल 500 जीबी से 1 टीवी हार्ड डिस्क को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ 11 इंच स्क्रीन साइज ठीक है. माध्यम स्तर के उपयोग में 14 इंच की स्क्रीन उपयुक्त रहती है. इससे वजन भी अधिक नहीं होता है और न ही देखने में अधिक बड़ा लगता है. हैवी यूज हेतु 15-17 इंच का लैपटॉप ले सकते हैं. अधिक बजट व हैवी यूज होने पर एप्पल आईओएस ही लें.डेल मॉडल – 121(2 इन 1) 11.6 इंच स्क्रीन, चार जीबी रैम के साथ 500 हार्डडिस्क 42290 रुपये मेंमॉडल – 5512 – 15.6 इंच स्क्रीन, चार जीबी रैम के साथ एक टीबी हार्डडिस्क 34990 रुपये मेंमॉडल – 1401 – 14.1 इंच स्क्रीन, दो जीबी रैम के साथ 500 जीबी हार्डडिस्क 21990 रुपये मेंएचपीमॉडल – एचपी15-एसी173टीयू- रैम चार जीबी, एक टीबी हार्डडिस्क विंडोज 10 के साथ 28,390 रुपये मेंमॉडल – एचपी 15-एसी101 टीयू कोर आइ3, चार जीबी रैम, एक टीबी हार्डडिस्क विंडोज 10 के साथ 34,750 रुपये मेंमॉडल – एचपी15-एबी027टीएक्स, पवेलियन15, कोर आइ3, चार जीबी रैम, एक टीबी हार्डडिस्क, दो जीबी ग्राफिक्स के साथ 44,750 रुपये मेंएप्पल एप्पल मैक बुक एयर 65,900 से लेकर 86,900 रुपये तक मौजूद एप्पल मैक बुक – 99,900 से लेकर 1 लाख 19,900 तक एप्पल मैक बुक – 60, 900 से लेकर दो लाख तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें