फोन खुद रिंग कर करके बताएगा कि आपके फोन कहां रखकर भूल गयेहम सब के साथ एक न एक बार ऐसा जरूर हुआ है, हमने फोन कहीं रख दिया और उसके बाद काफी देर तक ढूंढ़ते रह गये. अगर गलती से भी आप फोन कहीं रखकर भूल जाएं तो क्या इसका इलाज ढूंढ़ा जा सकता है? हां, अगर फोन आपको खुद कॉल कर करके ये बताता रहे, तो शायद आपको उसे ढूंढ़ना थोड़ा आसान हो जाये. कुछ लोगों ने आईफोन के लिए मार्को पोलो नाम का ऐप बना तो दिया था, लेकिन ये आपकी बैटरी का दुश्मन बन गया. लेकिन अब iOS और एंड्रॉयड के लिए Butterfingerz नाम का ऐप आपके लिए इस समस्या का एक और इलाज ले कर आया है. अगर आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है और आपने उसे कहीं रख दिया है, तो फोन आपको हर घंटे कॉल कर सकता है. फिर आप फोन रिंग होने की आवाज सुनकर उसे ढूंढ सकते हैं. बस आपको उसकी सेटिंग को वैसे ही तय करना होगा.इसकी सेटिंग को अपनी जरुरत के लिए तय करना बहुत आसान है. ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसकी सेटिंग में जाइये और साउंड टैब चुन लीजिये. उसके बाद आप तय कर सकते हैं कि अगर डिवाइस को गलती से गिरा दें, तो क्या मैसेज आ सकता है. यहां पर ये भी तय कर सकते हैं कि कितनी देर में ऐप आपको फोन करे ताकि उसको आप भूल न जाएं. दो कॉल के बीच ज्यादा से ज्यादा एक घंटे का फर्क हो सकता है. ऐप आपके लिए कुछ ऐसा भी समय चुन लेता है जब आपको वो कॉल नहीं करेगा क्योंकि आप ऑफिस के काम में व्यस्त हो सकते हैं.
BREAKING NEWS
फोन खुद रिंग कर करके बताएगा कि आपके फोन कहां रखकर भूल गये
फोन खुद रिंग कर करके बताएगा कि आपके फोन कहां रखकर भूल गयेहम सब के साथ एक न एक बार ऐसा जरूर हुआ है, हमने फोन कहीं रख दिया और उसके बाद काफी देर तक ढूंढ़ते रह गये. अगर गलती से भी आप फोन कहीं रखकर भूल जाएं तो क्या इसका इलाज ढूंढ़ा जा सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement