Advertisement
25 साल बाद सदाकत आश्रम में बजे ढोल-नगाड़े
पटना : काउंटिंग में महागंठबंधन को मिलनेवाले सीटों के रूझान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी देखते ही बन रही थी. महागंठबंधन के बढ़ते रूझान से स्पष्ट हो रहा था कि कांग्रेस को भी सफलता मिल रही है. सुबह दस बजे तक कांग्रेस के 16 प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त बनाये हुये थे. इसके बाद से […]
पटना : काउंटिंग में महागंठबंधन को मिलनेवाले सीटों के रूझान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी देखते ही बन रही थी. महागंठबंधन के बढ़ते रूझान से स्पष्ट हो रहा था कि कांग्रेस को भी सफलता मिल रही है. सुबह दस बजे तक कांग्रेस के 16 प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त बनाये हुये थे.
इसके बाद से कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखने लगी थी. कुछ ही देर बाद बहादुरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम की जीत की खुशी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा दिया. इसके बाद समय बढ़ने के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित देख कांग्रेसी खेमे में अजीब उत्साह छाने लगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी की उपस्थिति ने नेताओं व कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने में सहयोग किया. कांग्रेस के बढ़ते सीटों के रूझान को देखते हुए फिर क्या था प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी पटाखे छोड़े जाने लगे. उत्साहित कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लहराने लगे.
कार्यकर्ता उत्साह में प्रदेश अध्यक्ष को साथ रखना छोड़ नहीं रहे थे. मौके पर एच के वर्मा, हरखू झा, विनोद सिंह यादव, उदय शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, प्रदीप चौधरी, सुबोध कुमार, निशांत झा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में ढोल नगाड़े भी बजने लगे.
ढोल की थाप पर नेता व कार्यकर्ता भी थिरकने लगे. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि 25 साल बाद ऐसी खुशी देखने को मिल रही है. अरसे बाद सदाकत आश्रम में ढोल-नगाड़े बजे हैं. ऐसा नहीं है कि पहले नहीं बजा हो, लेकिन पिछले 25 साल में इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली थी. तौसीफ आलम की जीत की जानकारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का मुंह मीठा कराया गया. फिर नेताओं व कार्यकर्ताओं में मिठाईयां बंटी.
काउंटिंग को लेकर सुबह छह बजे से तैयारी के लिए कांग्रेसी नेता सदाकत आश्रम पहुंच गये थे. काउंटिंंग को देखने के लिए सदाकत आश्रम के बरामदे में बड़ा सा एलइडी टीवी लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement