35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद बना बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, 101 में जीती 81 सीटें

राजद बना बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, 101 में जीती 81 सीटें (विशेष पन्ने के लिए)संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आयी है. 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाले राजद को विधानसभा में 81 सीटें मिली है. राजद की दस साल बात्बिहार की सत्ता में वापसी हुई है. […]

राजद बना बिहार की सबसे बड़ी पार्टी, 101 में जीती 81 सीटें (विशेष पन्ने के लिए)संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आयी है. 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाले राजद को विधानसभा में 81 सीटें मिली है. राजद की दस साल बात्बिहार की सत्ता में वापसी हुई है. सीटों के लिहाज से पार्टी को लगभग चार गुणा अधिक सीटों पर जीत मिली है. इस जीत के बाद लालू प्रसाद की राष्ट्रीय राजनीति में पुन: हस्तक्षेप बढ़ सकता है. पार्टी को पिछले विधानसभा में मात्र 22 विधायक थे. उप चुनाव में तीन और सीटें मिली. इस चुनाव में पार्टी को 81 सीटों पर सफलता मिली है. विधानसभा का यह चुनाव राजद के लिए चौतरफा सौगत लेकर आया है. एक ओर राजद को अरसे बाद सरकार में हिस्सेदारी मिलेगी. वहीं लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी चुनाव जीतने में सफल रहे. दोनों पुत्रों की जीत ने उनके उत्तराधिकारी की समस्या को दूर कर दिया है. पार्टी पश्चिम चंपारण की एक मात्र सीट पर प्रत्याशी उतारा था जहां उन्हें भाजपा के हाथों हार मिली है. वहीं जहानबाद, गया, भोजपुर, लालू प्रसाद के गृह जिला सारण, समस्तीपुर, पटना, दरभंगा, वैशाली सहित अन्य जिलों के अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की है. लाूल प्रसाद की बड़ी जीत से बिहार की राजनीति में भी इनका हस्तक्षेप होगा. आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में उनके दोनों पुत्राें और पुत्री मीसा भारती की गतिविध तेज होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव हार गयी थी. पार्टी को 18.5 प्रतिशत मत मिली है. भाजपा को छोड़ सबसे अधिक मत राजद को मिला है. लालू प्रसाद के दो आप्त सचिव शक्ति सिंह यादव और भोला यादव चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि, एक आप्त सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव को पराजय का सामना करना पड़ा है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे भी चुनाव में पराजित हो गये. उम्मीदवार : 101जीते : 81हारे : 20मौजूदा विधायक : 252000 में राजद के विधायक : 124हारने वाले प्रमुख चेहरे : रामचंद्र पूर्वे, विनोद कुमार श्रीवास्तव, जीतने वाले प्रमुख चेहरे : अब्दुल वारी सिद्दकी, इलियास हुसेन, शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, भोला यादव, शक्ति सिंह यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें