नेताओं से नाराजगी पर पड़ी नोटा की मार-फुलवारी में सबसे ज्यादा 6670 मतदाताओं ने नोटा को चुना -मनेर में 5122 वोटों केे साथ तीसरे नंबर पर रहा नोटा -बाढ़ में भी तीसरा नंबर, 3933 वोट पड़े नोटा पर रविशंकर उपाध्याय, पटना विधानसभा चुनाव में ऊल जुलूल बोलते नेताजी भले अपने आपको वोट के लिए पीठ ठोक रहे हों लेकिन उनके बेमतलब के बोल से मतदान के प्रति उदासीनता ही नहीं बढ़ी है बल्कि कई उम्मीदवारों को तो मतदाताओं ने पूरी तरह नकार भी दिया. पटना जिले में भी जब हम इस पर नजर डालते हैं तो यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि नन ऑफ द एवव यानी नोटा का पक्ष मजबूत होता जा रहा है. मतदाताओं ने इस विधानसभा चुनाव में पूरी गंभीरता से नोटा दबाकर नेताजी को आइना दिखाया है. नेताओं से सबसे ज्यादा नाराजगी फुलवारी में देखने को मिली और यहां के 6670 वोटरों ने नोटा को ही चुना. यह आंकड़ा ऐसा था जो छोटे विधानसभाओं में जीत का नंबर बन सकता था. मनेर और बाढ़ विधानसभा में तो नोटा तीसरे नंबर पर उम्मीदवारों को टक्कर देता रहा. मनेर में 5122 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया. यह आरजेडी के उम्मीदवार भाई विरेंद्र और बीजेपी के श्री कांत निराला के बाद सबसे ज्यादा वोट का नंबर था. मसौढ़ी में 4235 मतदाताओं ने नोटा को चुना. फतुहा विधानसभा, जहां आरजेडी के रामानंद यादव ने तीस हजार से ज्यादा वोटों से बाजी मारी वहां के 3937 मतदाताओं ने नोटा को चुना. मोकामा में निर्दलीय अनंत सिंह की सीट पर 3275 लोगों ने तो कांटे के मुकाबले वाले सीट दानापुर में 3264 ने नोटा को चुना. यदि यह नंबर आरजेडी के राजकिशोर यादव को मिल जाती तो फिर तसवीर ही दूसरी हो सकती थी. बॉक्स: फुलवारीशरीफ: 6670मनेर: 5122मसौढ़ी: 4235फतुहा: 3937बाढ़: 3933मोकामा: 3175दानापुर: 3264बिक्रम: 2113बांकीपुर: 2057बख्तियारपुर: 2041दीघा: 1383पालीगंज:1352कुम्हरार: 1352पटना साहिब: 743
BREAKING NEWS
नेताओं से नाराजगी पर पड़ी नोटा की मार
नेताओं से नाराजगी पर पड़ी नोटा की मार-फुलवारी में सबसे ज्यादा 6670 मतदाताओं ने नोटा को चुना -मनेर में 5122 वोटों केे साथ तीसरे नंबर पर रहा नोटा -बाढ़ में भी तीसरा नंबर, 3933 वोट पड़े नोटा पर रविशंकर उपाध्याय, पटना विधानसभा चुनाव में ऊल जुलूल बोलते नेताजी भले अपने आपको वोट के लिए पीठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement