दीवाली में अलमीरा खरीदना तो बनता हैलाइफ रिपोर्टर.पटना दीवाली में लोग कई तरह की शॉपिंग कर रहे हैं. ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक खरीदी जा रही है, इसलिए इन चीजों को संजोने के लिए कई लोग दीवाली के मौके पर अपने घर नये अलमीरा भी ले जा रहे हैं, ताकि नयी चीजों को नयी अलमीरा में ही रखा जा सके. वहीं कई लोग अपनी पुरानी अलमीरा को बदल कर नयी अलमीरा खरीद रहे हैं. अलमीरा की बढ़ती बिक्री को देखते हुए अब दुकानों में भी तरह-तरह की डिजानर की अलमीरा मंगायी गयी है, जिसमें लकड़ी और लोहे के परत वाली अलमीरा की डिमांड ज्यादा है. इसके अलावा भी कई तरह का अलमीरा मिल रही है, जिसकी खरीदारी भी खूब हो रही है. यहां नाला रोड से अलमीरा खरीद रहे मनीष कुमार कहते हैं कि इस त्योहार में लोग ज्यादा-से-ज्यादा चीज नयी खरीदना चाहते हैं. ऐसे में घर की सबसे अहम चीज अलमीरा खरीदना कोई कैसे भूल सकते हैं, क्योंकि अलमीरा में ही हम कई चीजें रखते हैं, इसलिए इसे भी नया लेना चाहिए.घर की तिजोरी है अलमीरादीवाली हो या कोई अन्य त्योहार इस मौके पर अलमीरा खरीदना अहम होता है, क्योंकि अभी के समय कोई तिजोरी नहीं खरीदता, इसलिए लोग ऐसे अलमीरा खरीदना चाहते हैं, जिसका लॉकर सिस्टम मजबूत होता है. अलमीरा अन्य चीजों की तुलना में ज्यादा जरूरी चीज होती है, इसलिए लोग इसकी मजबूती को देखते हुए खरीदते हैं. इस बारे में अलमीरा खरीद रहीं रेणु देवी कहती हैं कि अलमीरा में हम पैसों से लेकर ज्वेलरी तक रखते हैं. इसमें कई कीमती चीजों को रखा जाता हैै. इसलिए अलमीरा खरीदना सबसे जरूरी होता है. पुरानी या कमजोर अलमीरा को हमेशा बदलना चाहिए, ताकि आपका कीमती सामान हमेशा सेफ रहे. इस बारे में शहर के कई दुकानदारों ने बताया कि लोग अब न सिर्फ अलमीरा की डिजाइन पसंद करते हैं, बल्कि वे लॉकर और इसकी मजबूती पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं. इसलिए कई लोग अभी भी लोहे की परत वाली अलमीरा को पसंद करते हैं, जिसे शादी-ब्याह के मौके पर भी गिफ्ट किया जाता है.लकड़ी की अलमीरा घर को दे रही खास लुकलोग अब अपने घर में वैसा ही सामान लाना चाहते हैैं, जो उनके घर में खास लुक दे. क्योंकि लोगों को अपने घर लुक का भी ध्यान रहता हैै, जिसमें किस डिजाइन का चीज कहां रखे, लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं. ऐसे में मार्केट में लकड़ी का अलमीरा ज्यादा खास आया है, जिसकी आकर्षक डिजाइन लोगों को पसंद आ रही है. लकड़ी की अलमीरा की बात करें, तो यह बाकी के अलमारियों से मंहगी है, लेकिन इसे रखने से रूम हो या हॉल सभी जगह रखने पर अच्छा लुक मिल जा रहा है. इसलिए अब कई फर्नीचर हाउस में भी अच्छे डिजाइन के अलमीरा मिल रहे हैैं, जिसकी बुकिंग दीवाली के मौके पर खुब हो रही है. अब ड्रेसिंग टेबल विथ अलमीरा का है जमानाएक ओर जहां मजबुत अलमीरा को पसंद किया जा रहा हैै. वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं, जो डिजाइनर अलमीरा पसंद कर रहे हैं. ये अलमीरा बस देखने में फैशनेबल है, लेकिन इसमें ज्यादा मजबुती नहीं मिलती है. इसे ड्रेसिंग टेबल विथ अलमीरा कहते हैं, जिसके आगे आइने और कई तरह की बॉक्स बने होते हैं. यह खास कर महिलाओं के लिए होती है, जिसमें वे कपड़ों से लेकर ऋंगार की चीजें रख सकते हैं. इस बारे में कई महिलाओं ने बताया कि घर में यह ड्रेसिंग टेबल का काम करता है. इसलिए यह सिर्फ फैशनेबल है, जिसमें किमती चीज नहीं रखते. इसकी डिजाइन लोगों को ज्यादा पसंद आती है. ऐसे अलमीरा प्लाइ बोर्ड का बना होता है. इसकी बिक्री फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन में बढ़ जाती है.इनके दामजेनरल अलमीरा- पांच से 10 हजार रुपयेलोहे का ब्रांडेड अलमीरा- आठ से 15 हजार रुपयेड्रेसिंग टेबल अलमीरा- 4 से 12 हजार रुपयेलकड़ी का अलमीरा- 10 से 50 हजार रुपयेछोटे साइज का अलमीरा- तीन से 10 हजार रुपये
दीवाली में अलमीरा खरीदना तो बनता है
दीवाली में अलमीरा खरीदना तो बनता हैलाइफ रिपोर्टर.पटना दीवाली में लोग कई तरह की शॉपिंग कर रहे हैं. ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक खरीदी जा रही है, इसलिए इन चीजों को संजोने के लिए कई लोग दीवाली के मौके पर अपने घर नये अलमीरा भी ले जा रहे हैं, ताकि नयी चीजों को नयी अलमीरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement