17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा राजन का किरदार निभायेंगे अभिषेक

छोटा राजन का किरदार निभायेंगे अभिषेकबॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर गैंगस्टर छोटा राजन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है. जज्बा से ऐश्वर्या राय ने पांच साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है. हालांकि यह […]

छोटा राजन का किरदार निभायेंगे अभिषेकबॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर गैंगस्टर छोटा राजन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है. जज्बा से ऐश्वर्या राय ने पांच साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है. हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी. संजय गुप्ता अब ऐश्वर्या के पति अभिषेक को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जाता है कि संजय गुप्ता की यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब ‘बायकुला टू बैंकॉक’ पर आधारित होगी. फिल्म का नाम है ‘एक था गैंगस्टर.’ फिल्म में पुलिस, अंडर्वल्ड, राजनेताओं और मिल मालिकों के ताल्लुक को दिखाया जायेगा. इसके अलावा फिल्म में गैंगस्टर की यात्रा को दिखाया जायेगा, जिसमें अरुण गाउली, अश्विन नाइक और छोटा राजन जैसे गैंगस्टर के किरदार दिखेंगे. चर्चा है कि इस प्रोजेक्ट में अभिषेक का किरदार छोटे राजन की जिंदगी पर आधारित होगा. छोटा राजन को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. संजय गुप्ता ने कहा कि फिल्म की अधिकारिक तौर पर पुष्टि का इंतजार करें. इस फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें जल्द ही सामने आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें