धनतेरस में मिल रहे हैं चांदी के बर्तन लाइफ रिपोर्टर पटनाधनतेरस के अवसर पर बर्तनों की खनखनाहट सुनायी देने लगी है. बर्तनों की दुकानों से लोग पीतल, स्टील, फाइबर के अलावा क्रॉकरी आइटम भी खरीद रहे हैं. इसमें सबसे खास चांदी के बर्तन भी खरीदे जा रहे हैं, जिसकी चमक लोगों को अपनी ओर खींच रही है. ऐसे बर्तन ज्वेलरी शॉप में सजे हुए हैं, जिसमें थाली सेट, कटोरा, ग्लास, ज्वेलरी बॉक्स मुख्य हैं. पूजा की थाली, कैसरोल जैसे कई आइटम भी मौजूद हैं. लोगों की मांग को देखते हुए कई ज्वेलरी शॉप में सभी साइज के बर्तन बिक रहे हैं. स्पेशल ऑर्डर पर बनवाया भारी बर्तनशहर में चांदी के बर्तन भी लोग स्पेशल ऑर्डर पर बनवा रहे हैं. ज्वेलरी शॉप में लोगों ने 15 दिन पहले से ही अपने पसंद का बर्तन बनवाने का ऑर्डर दिया था. शॉप ओनर्स ने बताया कि शॉप में एवरेज साइज के बर्तन मिलते हैं, लेकिन चांदी के बर्तन के शौकीन लोग चांदी के बड़े साइज की थाली और शरबत सेट बनवा रहे हैं. लोग स्टील के बर्तन की तुलना में चांदी के बर्तन खरीद रहे हैं. ऐसे शाही अंदाज के लोगों ने बताया कि चांदी के बर्तन में ट्रेडिशनल डिजाइन पसंद आ रहेे हैैं. धनतेरस के मौके पर चांदी का कटोरा खरीदते हुए बेली रोड के आनंद प्रकाश कहते हैं कि इस बार हमारे घर के बर्तन भी चमकेंगे. धनतेरस में मैं हर साल कुछ न कुछ बर्तन खरीदता हूं. इस बार चांदी का बर्तन खरीद रहा हूं. चांदी में भी मिल रहा डिनर सेटइन दिनों मार्केट में क्रॉकरी आइटम की तरह अब चांदी में भी डिनर सेट मिल रहा हैै. इसमें डिनर सेट में प्लेट, कटोरी, ग्लास, चम्मच, कप, प्लेट और मग जैसे कई आइटम मिल रहे हैं. इसे शहर के कुछ लोगों ने धनतेरस के लिए बुक कराया था. ज्वेलरी शॉप में बोरिंग रोड की रीता सिंह ने चांदी का थाली सेट खरीदते हुए बताया कि यह एक तरह का इनवेस्टमेंट भी है, जिसे लोग घर के शो केस में भी रखते हैं. वहीं कई लोग कुछ बर्तनों का प्रयोग भी करते हैैं. इन बरतनों के बारे में लोगों का कहना है कि चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है. साथ ही चांदी की चमक भी हमेशा बरकार रहती है. ऐसी चीजों में पैसे लगाना सही हैं. चांदी के बर्तन की थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इसके डिजाइन बहुत पसंद किये जा रहे हैं.चांदी के बर्तनों के दामचांदी की थाली- 2500 से 11 हजार रुपयेचांदी की कटोरी- दो से पांच हजार रुपयेचांदी का थाली सेट- 50 से 80 हजार रुपयेचांदी का ज्वेलरी बॉक्स- 10 से 80 हजार रुपयेचांदी की पूजा थाली- 15 से 25 हजार रुपयेचांदी का डिनर सेट- 40 हजार से एक लाख रुपयेचांदी का मग सेट- 20 से 35 हजार रुपयेचांदी की मछली- पांच से 35 हजार रुपयेचांदी का ग्लास- पांच से 10 हजार रुपयेकोटदीवाली में हमारे यहां ज्वेलरी के अलावा चांदी के बर्तन की भी अच्छी-खासी मांग है. रेडिमेड बर्तन के अलावा ऑर्डर पर भी बर्तन बनाये जा रहे हैं. इसकी मांग पहले की अपेक्षा बढ़ गयी है. पहले लोग चांदी के बर्तन लाइट वेट में पसंद करते थे, लेकिन अब भारी बर्तन भी पसंद किये जा रहे हैं.अमित कुमार, ओनर, धनलक्ष्मी गोल्ड एंड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेडदीवाली और धनतेरस में ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग अब सोना-चांदी खरीदने में ज्यादा उत्साह दिखाते हैं. पहले जहां दीवाली में चांदी के सिक्के की बुकिंग ज्यादा होती थी, वहीं अब लोग चांदी में भी हेवी डिजाइन के बर्तन खरीद रहे हैं. हमारे यहां कई तरह के चांदी के बर्तन मौजूद हैं.सैकत राय, मैनेजर, राधे-कृष्णा ज्वेलर्स
BREAKING NEWS
धनतेरस में मिल रहे हैं चांदी के बर्तन
धनतेरस में मिल रहे हैं चांदी के बर्तन लाइफ रिपोर्टर पटनाधनतेरस के अवसर पर बर्तनों की खनखनाहट सुनायी देने लगी है. बर्तनों की दुकानों से लोग पीतल, स्टील, फाइबर के अलावा क्रॉकरी आइटम भी खरीद रहे हैं. इसमें सबसे खास चांदी के बर्तन भी खरीदे जा रहे हैं, जिसकी चमक लोगों को अपनी ओर खींच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement