इस दीवाली कई लोगों ने खरीदीं महंगी चीजेंलाइफ रिपोर्टर पटनामान्यता है कि दीवाली और धनतेरस में नयी चीजें घर लाने पर घर में लक्ष्मी आती है. इसलिए लोग नयी चीजें खरीदने के लिए इस अवसर का इंतजार करते हैं. अब जब वह समय आ गया है तो लोग कार, बाइक, मंहगी फ्रीज, टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन, फ्लैट, ज्वेलरी जैसी कई चीजें खरीद रहे हैं. शहर के कई शॉप और शोरूम में शॉपिंग कर रहे लोगों ने बताया कि वे दीवाली के मौके पर इन चीजों के साथ-साथ अपने घर लक्ष्मी ला रहे हैं. दीवाली में ऐसी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में हमने उन लोगों से बात की जो दीवाली के मौके पर पूरी उत्सुकता के साथ कुछ खास चीजें खरीद रहे हैं. प्रिया ने खरीदा सवा लाख का फ्रीजबोरिंग रोड की कुमारी प्रिया को पिछले कई दिनों से बड़ा फ्रीज लेने का मन था, लेकिन वे दीवाली का इंतजार कर रही थीं. उन्हें मालूम था कि ऐसे खास मौके पर मार्केट में कुछ नया अाता हैै. उन्हें आदित्य विजन में बड़ा फ्रीज मिल गया. सैमसंग कंपनी का यह फ्रीज नये मॉडल का है. इसके बंद रहने पर भी पानी या कोल्ड ड्रिंक के बोतल निकाल सकते हैं. प्रिया अपने बच्चों के साथ फ्रीज खरीदने आयी थी. उन्होंने बताया कि मुझे विश्वास था कि मार्केट में कुछ नया देखने को मिलेगा. इस शॉप में यह सबसे बड़ा और खास फ्रीज है. इसकी कीमत एक लाख 21 हजार रुपये है. फ्रीज थोड़ी महंगी है, लेकिन इसके फीचर्स और इसकी बनावट मुझे बहुत पंसद आयी. इसलिए मैंने इसे फाइनली खरीद लिया है. पूनम ने लिया दो लाख का हारकहते हैं, दीवाली के अवसर पर सोना खरीदना सबसे शुभ होता है. इसलिए इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ ज्वेलरी शॉप में देखने को मिल रही है. लोग कई तरह की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. हीरा-पन्ना ज्वेलरी शॉप में बोरिंग रोड की पूनम सिंह ने अपने पसंद का हार खरीदा. इस सेट में एक गले का नेकलेस और दो इयरिंग और दो कंगन हैं. इसकी कीमत दो लाख रुपये है. इस बारे में पूनम कहती हैं कि मैं धनतेरस के अवसर ज्वेलरी पसंद करने आयी थी. इस दौरान मुझे एक हार का सेट पसंद आया, जिसे मैं अपनी बेटी के लिए खरीद रही हूं. इस शुभ समय पर सोना में लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए मैंने इसे खरीद लिया.
BREAKING NEWS
इस दीवाली कई लोगों ने खरीदीं महंगी चीजें
इस दीवाली कई लोगों ने खरीदीं महंगी चीजेंलाइफ रिपोर्टर पटनामान्यता है कि दीवाली और धनतेरस में नयी चीजें घर लाने पर घर में लक्ष्मी आती है. इसलिए लोग नयी चीजें खरीदने के लिए इस अवसर का इंतजार करते हैं. अब जब वह समय आ गया है तो लोग कार, बाइक, मंहगी फ्रीज, टीवी, एसी, वॉशिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement