विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी एडीजी को 39 मतगणना केंद्रों पर होगी गिनती 243 ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों पर तैनात संवाददाता, पटना बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. सुबह आठ बजे से सभी 38 जिला मुख्यालयों में एक साथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 10 बजे से रुझान मिलने लगेगा. दोपहर 12 बजे के बाद अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित होने लगेंगे. चुनाव आयोग पटना से मतगणना की माॅनीटरिंग करेगा. तीन बजे तक नयी सरकार की तसवीर साफ हो जायेगी. 12 अक्तूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में हुए चुनाव में सत्ता के दोनों प्रबल दावेदारों एनडीए और महागंठबंधन ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. मतगणना से एक दिन पहले जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर आगे की रणनीति में जुटे रहे. वहीं, उनके सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मीडिया को संबोधित किया और एक बार फिर 190 सीटें जीतने का दावा किया. सत्ता की दूसरी प्रबल दावेदार भाजपा के नेता शनिवार को चुप ही रहे. माना जा रहा है कि रुझान आने के बाद ही वे मीडिया के सामने आयेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया है कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य भर में मतगणना के लिए 39 केंद्र बनाये गये है. सभी 37 जिला मुख्यालयों में एक-एक, जबकि सहरसा जिले में दो मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की 70 कंपनियां तैनात की गयी हैं. मतगणना केंद्रों से पल-पल की खबरें इंटरनेट के माध्यम से भी प्रसारित की जायेगी. मतगणना हॉल और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजग नायक ने शनिवार को सभी डीएम, एसपी, रिटर्निंग अफसरों और एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर के साथ मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और सभी जिलों के डीएम और एसपी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. सभी सेंटरों पर मीडिया सेंटर की स्थापना की गयी है. हर राउंड के बाद उसकी जानकारी सभी दलों के काउंटिंग एजेंटों व मीडिया सेंटर को दी जायेगी. इसके अलावा चुनाव आयोग व सीइओ की वेबसाइटों पर भी रुझान व रिजल्ट की जानकारी दी जायेगी. सभी मतगणना केंद्रों पर विधि-व्यवस्था की मॉनीटरिंग का जिम्मा एडीजी, लाॅ एंड आर्डर को दिया गया है. जुलूस- प्रदर्शन पर रोक रहेगी. 1. विजय कुमार चौधरी, : मंत्री 2. विजेंद्र प्रसाद प्रसाद यादव : मंत्री3.रमई राम : मंत्री4. डाॅ रामचंद्र पूर्वे :राजद प्रदेश अध्यक्ष5. जीतन राम मांझी : पूर्व मुख्यमंत्री6. उदय नारायण चौधरी : विधानसभाध्यक्ष7.तेज प्रताप यादव : लालू-राबड़ी के बेटे8. तेजस्वी यादव : लालू -राबड़ी के छोटे बेटे9. सदानंद सिंह : पूर्व विधानसभाध्यक्ष10. पशुपति कुमार पारस : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और रामविलास पासवान के भाई
BREAKING NEWS
विधि-व्यवस्था की जम्मिेवारी एडीजी को
विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी एडीजी को 39 मतगणना केंद्रों पर होगी गिनती 243 ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों पर तैनात संवाददाता, पटना बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. सुबह आठ बजे से सभी 38 जिला मुख्यालयों में एक साथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती शुरू होगी. सुबह 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement