17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकसुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी दिये आवश्यक निर्देश, महासचिव से की मंत्रणा धमकी के बाद बढ़ायी गयी तख्त साहिब की बढ़ायी सुरक्षा बढ़ाये सीसीटी कैमरा, सैफ जवान की संख्या बढ़ेगा प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना पुलिस को मिली धमकी भरे फोन के बाद तख्त साहिब की सुरक्षा […]

पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एकसुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी दिये आवश्यक निर्देश, महासचिव से की मंत्रणा धमकी के बाद बढ़ायी गयी तख्त साहिब की बढ़ायी सुरक्षा बढ़ाये सीसीटी कैमरा, सैफ जवान की संख्या बढ़ेगा प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना पुलिस को मिली धमकी भरे फोन के बाद तख्त साहिब की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. शनिवार को तख्त साहिब की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पटना प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) शालिन तख्त साहिब पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के किये गये इंतजाम का जायजा लेने के बाद आवश्यक निर्देश भी पुलिस पदाधिकारी व समिति के सदस्यों को दिया. डीआईजी ने दिये निर्देश में कहा कि आसपास के रिहाईशी इलाकों में रहने वालों व तख्त साहिब आने वाले संगतों की जानकारी लेने, यात्रियों की संपूर्ण ब्योरा के साथ फोटोग्राफी कराने, सुरक्षा की मापदंड में जांच पड़ताल के बाद प्रवेश की कराने,सीसीटी कैमरा की संख्या बढ़ाने और सैप जवानों की संख्या में भी वृद्धि समेत अन्य मामलों पर आवश्यक निर्देश दिया. डीआईजी के साथ डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के अलावा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की और विचार विमर्श किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दरबार साहिब से लेकर अयाबघर, लंगर हाल समेत अन्य जगहों का निरीक्षण भी डीआईजी ने किया. पीड़ित परिवार से मिला प्रतिनिधिमंडलपटना सिटी. छत से कूद कर आत्महत्या करनेवाली छात्रा आरती के परिजनों से मिलने के लिए नारी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल बेगमपुर सती चौड़ा स्थित आवास पर गया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश संयोजिक पूनम मेहता का कहना है कि छात्रा को चार माह से शिक्षक प्रताड़ित कर रहा था. छात्रा की ओर से थाना में भी शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से घटना की सीबाआइ जांच कराने की मांग की . प्रतिनिधिमंडल में शालिनी कुमारी, मंजू देवी, सुमन कुमारी, दीपिका कुमारी, सर्बिला सिंह आदि शामिल थीं. स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांगपटना सिटी. सदर गली में शनिवार को शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट की बैठक मो युनूस की अध्यक्षता में हुई. इसमें संरक्षक अवधेश कुमार सिन्हा, अध्यक्ष मो अंजुम आलम, मो अनवर, मो नौशाद, मो फिरोज, शबनम शाहीन, परवीन आरा, मनीष रोशन, अमित, मो समी, मो अफरीदी आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपित विद्यालय के निदेशक को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की. राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पटना सिटी. शरीफागंज में शनिवार को प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित किया गया़ मौके पर दिलीप कुमार ने कहा कि सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाये रखने का दायित्व युवाओं पर है. शिविर में प्रकाश रंजन, राजकुमार सिंह, संजीव कुमार, डॉ गोरखनाथ तिवारी, संजय कुमार झा, प्रो व्रज मोहन, विश्वंभर मिश्र, बजरंगी यादव आदि थे. छापेमारी की आलोचनापटना सिटी. मंडियों में प्रशासन की ओर से की गयी छापेमारी की आलोचना पटना सिटी व्यापार मंडल ने की है. मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव व महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव की वजह से दो महीनों से मंडियां मंदी के दौर से गुजर रही हैं. अब प्रशासन सरकार के इशारे पर छापेमारी कर व्यापारियों में दहशत फैलाया जा रहा है. छापेमारी नहीं रोकी गयी, तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 35,150 (-450) सोना विठूर : 26,250 (-200)22 कैरेट : 26,100 (-200)खरीद : 26,000 (-200)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें