चुनाव : 253 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आजकई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दावं परसंवाददाता, पटना रविवार को एएन कॉलेज में इवीएम में बंद पड़े वोटों की गिनती के साथ ही जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से खड़े 253 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जायेगा. इस चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ ही कई चिर-परिचित उम्मीदवारों की किस्मत भी दावं पर लगी है. कोई अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, तो कोई तीसरी या चौथी बार जीतने की जोर- आजमाइश कर रहा है. शहरी क्षेत्र को बचाये रखना होगी भाजपा की चुनौतीदूसरे राज्यों की तरह भाजपा की पटना शहरी क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों पर गहरी पकड़ रही है. शहरी क्षेत्र में गिने जानेवाले पांच विधानसभा क्षेत्रों दानापुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब में से चार विधानसभा क्षेत्रों पर फिलहाल उसका कब्जा है. इन सीटों को बचाये रखने के साथ ही पहली बार लड़ रहे दीघा विधानसभा क्षेत्र पर भी उनकी दावेदारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में महागंठबंधन का प्रभावशहरी क्षेत्रों से इतर ग्रामीण क्षेत्रों पर महागंठबंधन के दलों का प्रभाव रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आनेवाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से सात फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, मनेर, फुलवारी व मसौढ़ी पर उनका कब्जा है. महागंठबंधन के दल अपनी इन सीटों को बरकरार रखने के साथ ही नयी सीट बढ़ाने की चुनौती पेश कर रहे हैं. महागंठबंधन की ओर से पहली बार कांग्रेस पार्टी भी एक सीट बिक्रम पर मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.श्याम लगायेंगे पंजा या नितिन-अरुण का चौकाइस चुनाव में जदयू के मंत्री श्याम रजक फुलवारीशरीफ से पांचवीं बार, जबकि भाजपा के बांकीपुर से नितिन नवीन और कुम्हरार से अरुण सिन्हा चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. अपनी सीटों को बरकरार रखना इन नेताओं के लिए चुनौती है. दोनों गंठबंधनों की प्रतिष्ठा भी जुड़ीचुनाव में दोनों गंठबंधनों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ मिल कर लड़ी भाजपा ने 14 में से 11 पर कब्जा जमाया था, जबकि राजद-लोजपा गंठबंधन को मात्र तीन सीटें मिली थी. इस बार गंठबंधन बदलने के बाद पार्टियां अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए कब्जे वाली सीटों को बरकरार रखने के साथ ही नयी सीटों पर कब्जा जमाने की उम्मीद में है.34®कुम्हरार31®दीघा 21®बांकीपुर19®फुलवारीशरीफ19®बिक्रम18®मसौढ़ी16®पटना सिटी 15®मोकामा14®बाढ़ 14®पालीगंज 13®मनेर13®बख्तियारपुर13®फतुहा13®दानापुर30 महिला उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रही हैं——————कुम्हरार में सबसे अधिक 34 उम्मीदवारसंख्या की दृष्टि से देखें, तो सबसे अधिक 34 उम्मीदवारों की किस्मत कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में दावं पर लगी है. लेकिन, यहां पर मुकाबला प्रमुख रूप से दो-तीन उम्मीदवारों के बीच ही है. सबसे कम 13-13 उम्मीदवार मनेर, बख्तियारपुर, फतुहा व दानापुर में हैं. इसके साथ ही बांकीपुर से 21, मोकामा से 15, बाढ़ से 14, पटना सिटी से 16, दीघा से 31, मसौढ़ी से 18, फुलवारीशरीफ से 19, पालीगंज से 14 और बिक्रम से 19 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला भी आज इवीएम से निकलेगा. इस बार 30 महिला उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रही हैं.
BREAKING NEWS
चुनाव : 253 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
चुनाव : 253 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आजकई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दावं परसंवाददाता, पटना रविवार को एएन कॉलेज में इवीएम में बंद पड़े वोटों की गिनती के साथ ही जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से खड़े 253 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जायेगा. इस चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ ही कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement