Advertisement
शराब, हथियार और लग्जरी गाड़ी का शौकीन रहा है पवन
अतुल कुमार पटना सिटी : पांचवीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार के निदेशक व दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवहर के सचिव पवन कुमार दर्शन के काले कारनामे का चिट्ठा परत–दर–परत खुलते जा रहा है. उसने पूरे बिहार में स्कूलों का जाल बिछा रखा है और स्कूल की आड़ […]
अतुल कुमार
पटना सिटी : पांचवीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार के निदेशक व दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवहर के सचिव पवन कुमार दर्शन के काले कारनामे का चिट्ठा परत–दर–परत खुलते जा रहा है.
उसने पूरे बिहार में स्कूलों का जाल बिछा रखा है और स्कूल की आड़ में ही वह लड़कियों को डरा–धमका कर उनकी इज्जत से खिलवाड़ करता था. प्रभात खबर की टीम ने जब पवन कुमार दर्शन के इतिहास को खंगाला, तो कई चौंकानेवाली बातों का पता चला. सुल्तानगंज थाना अंतर्गत चौधरी टोला में भी उसने कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल, चौधरी टोला में खोल रखा है. इसी स्कूल परिसर में उसका पूरा परिवार रहता है. साथ ही अन्य पुरुष कर्मचारी भी स्कूल परिसर में ही रहते हैं.
मुहल्लेवासियों की मानें, तो स्कूल टाइम खत्म हो जाने के बाद पवन यहां अपने दोस्तों के साथ आता था और अपनी लग्जरी गाड़ी में ही बैठ कर शराब पीता था. साथ ही काफी तेज आवाज में गाने भी बजाता था. लोगों के मना करने पर रिवॉल्वर निकाल कर गोली चलाना शुरू कर देता था. साथ ही उन्हें जान से मार देने की धमकी भी देता था.
7 अप्रैल, 2015 को मुहल्ले के निवासी डॉ रामनंदन प्रसाद ने सुल्तानगंज थाना में उसके खिलाफ जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी थी. रामनंदन प्रसाद ने बताया कि पवन उनकी जमीन पर ही अपना स्कूल चलाता है और वह नहीं चाहता है कि आसपास में कोई व्यक्ति दूसरा स्कूल खोले. कृष्णा निकेतन के ठीक सामने रामनंदन प्रसाद ने अपनी जमीन पर क्लाउड 9 के नाम से एक प्ले स्कूल खोला है.
इसी वजह से पवन उनकी जान का दुश्मन बन बैठा है. उनकी मानें तो पवन अक्सर उन्हें डराने–धमकाने के लिए हवा में गोलियां चलाया करता था. 5 अप्रैल की रात 11 बजे भी उसने हवा में पांच राउंड गोलियां चलायी थीं , जिससे पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गयी थी. मूल रूप से रक्सौल का रहनेवाले पवन ने जवोहर नवोदय विद्यालय से अपनी पढ़ाई की है.
महेंद्रू के शिव–दुर्गालय लेन में भी पटना सेंट्रल स्कूल के नाम से 14 साल पुराना स्कूल है़ जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था. लोगों की मानें , तो वह अक्सर अपने पिता से झगड़ा करता. बचपन में किसी बात से वह इतना नाराज हो गया कि उसने खुद पर ही गोली चला ली थी.
गाड़ी को बनाया मयखाना
शराब का शौकीन यह कहें कि नशे की लत उसे इस कदर लग चुकी है कि वो एक पल भी शराब के बिना नहीं रह पाता. गाड़ी में ही उसने चलता–फिरता मयखाना बना रखा है. उसके करीबियों की मानें तो वह महंगी शराब पीने का आदी है. वह गाड़ी में गिलास के अलावा पानी, सोडा, सिगरेट व चखना का भरपूर इंतजाम रखता है. उसने तकरीबन सभी स्कूल परिसरों में अपने रात्रि विश्राम का इंतजाम कर रखा है. जब जहां मन किया शराब व शबाब के साथ रात बीता ली. हालांकि, वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
रिवॉल्वर व बॉडीगार्ड
फेसबुक पर अपने को हम का युवा महासचिव बताने वाला पवन कुमार दर्शन हथियारों का भी शौकीन है. राइफल के अलावा उसके पास कई छोटे हथियार भी हैं. 3 नवंबर को गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से दो रिवॉल्वर व पच्चीस गोलियां बरामद की थीं.
चौधरी टोला के लोग बताते हैं कि प्राइवेट बॉडीगार्ड के साथ अक्सर वह मुहल्ले में घूमा करता था. इधर, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि पवन कुमार दर्शन नाम का कोई शख्स उनकी पार्टी से नहीं जुड़ा है. वह इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं.
अगर हम पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कोई करेगा, तो उसके खिलाफ एफआइआर की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ फोटो खिंचवा लेने से कोई पार्टी का पदाधिकारी नहीं बन जाता. नाबालिग छात्र के साथ दुष्कर्म के आरोपित पवन कुमार दर्शन को नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने का भी शौक है. पवन नेपोलियन को अपना आदर्श मानता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement