Advertisement
ट्रेन से हथियार के साथ दो गिरफ्तार
मोकामा : मोकामा स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया़ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भागलपुर–दादर एक्सप्रेस में दो अपराधी हथियार के साथ सफर कर रहे हैं. एसटीएफ की टीम ने तुरंत मोकामा स्टेशन का रुख किया और भागलपुर–दादर एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से दोनों अपराधियों […]
मोकामा : मोकामा स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया़ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भागलपुर–दादर एक्सप्रेस में दो अपराधी हथियार के साथ सफर कर रहे हैं.
एसटीएफ की टीम ने तुरंत मोकामा स्टेशन का रुख किया और भागलपुर–दादर एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर रेल थाना को सौंप दिया. इस पूरे ऑपरेशन की कमान एसटीएफ के दारोगा विकास कुमार के हाथों में थी. टीम में कमांडो राकेश कुमार और साकेत कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन, नौ गोलियां, चार हजार नगद व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार दोनों अपराधी मुंगेर के चुरंबा निवासी मो नसीम और मो असगर बताये जाते हैं.
गिरफ्तार अपराधियों का पुलिस इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे हथियार बेचने पटना जा रहे थे. हालांकि, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे. जांच मोकामा जीआरपी को सौंप दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement