दीवाली में एक साथ घर भेजे गये 13 बच्चेसंवाददाता, पटनाअपना घर में रह रहे लापता बच्चे इस साल दीवाली अपने घर में मनायेंगे. इसके लिए उन बच्चों को उनके घर भेजा गया है. शुक्रवार को एक साथ 13 बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा गया. अपना घर में वर्षों से रह रहे ऐसे बच्चाें की काउंसेलिंग कर उनके घर का पता ढूंढा गया. इसके बाद उन बच्चों के माता-पिता की काउंसेलिंग कर बच्चों की सहमति से उन्हें उनके साथ भेजा गया है. मौके पर स्वयंसेवी संस्था साथी की आेर से बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया. समारोह में शामिल हाइकोर्ट के जज बीएन सिन्हा ने बताया कि ऐसे बच्चे, जो अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं. वे अपना घर में रहते हैं. यहां के कर्मियों के सहयोग से बच्चों को घर तक पहुंचाया जाता है. मौके पर समाज कल्याण निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने बताया कि दीवाली के मौके पर ये बच्चे अपने घर में रह सकेंगे. कोट सभी बच्चों की काउंसेलिंग तीन से छह महीने तक की जायेगी. ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो. कई बार बच्चे माता-पिता से दूर होने के बाद उनके साथ खुद को सहज नहीं महसूस कर पाते हैं. मौके पर स्वयंसेवी संस्था साथी की अंजु सिंह व सीडब्लूसी के चेयरपर्सन मंजू शर्मा समेत अन्य मौजूद थे. रविशंकर, अधीक्षक, अपना घर
दीवाली में एक साथ घर भेजे गये 13 बच्चे
दीवाली में एक साथ घर भेजे गये 13 बच्चेसंवाददाता, पटनाअपना घर में रह रहे लापता बच्चे इस साल दीवाली अपने घर में मनायेंगे. इसके लिए उन बच्चों को उनके घर भेजा गया है. शुक्रवार को एक साथ 13 बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा गया. अपना घर में वर्षों से रह रहे ऐसे बच्चाें की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement