कड़ी सुरक्षा में होगी वोटों की गिनती, पटना से होगी मॉनीटरिंगचुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारी का लिया जायजासंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव की आखिरी कड़ी में रविवार को होने वाले वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मतगणना हॉल और बाहर में हर गतिविधि में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किया गया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मतगणना की तैयारी का जायजा वीडीयो कांफ्रेंसिंग से लिया. चुनाव आयाेग के अधिकारियों ने वीडयो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम और एसपी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शनिवार को भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 70 कंपनी सुरक्षा बलों को मतगणना केंद्रों पर लगाया गया है. इसके लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. रविवार को होने वाली मतगणना की मॉनीटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से भी होगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी 243 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पर विभाग का नजर होगा. अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मतगणना की हर गतिविधि की जानकारी विभाग को मिलती रहेगी.
BREAKING NEWS
कड़ी सुरक्षा में होगी वोटों की गिनती, पटना से होगी मॉनीटरिंग
कड़ी सुरक्षा में होगी वोटों की गिनती, पटना से होगी मॉनीटरिंगचुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारी का लिया जायजासंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव की आखिरी कड़ी में रविवार को होने वाले वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मतगणना हॉल और बाहर में हर गतिविधि में नजर रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement