तख्त मंदिर धमकी : प्रशासनिक जांच शुरू- मोबाइल कंपनियों के नोडल पदाधिकारियों की वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक, डीआइजी ने भी लिया गंभीरता से संवाददाता, पटनाडीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पटना सिटी स्थित तख्तश्री हरमंदिर को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की निगरानी करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त कर लेना बेहद ही आसान काम है. बड़ी संख्या में लोग फर्जी नाम और पते पर सिम कार्ड लेकर इसका गलत उपयोग करते हैं. वहीं इसे लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज की अध्यक्षता में बिहार में काम कर रहे सभी मोबाइल ऑपरेटरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में हुई. सभी मोबाइल कंपनियों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सिम कार्ड के दुरुपयोग को कम करने पर गहन चर्चा की गयी. ऑपरेटरों को सिम चालू करने से पहले नाम और पते का सही वेरीफिकेशन करने समेत तमाम बातों का ध्यान रखने की बात कही गयी. किसी हालत में फर्जी सिम का उपयोग नहीं हो, इसका ध्यान रखने के लिए तमाम सर्विस प्रोवाइडरों को कहा गया. अगर किसी नंबर का उपयोग किसी धमकी देने या अन्य किसी आतंकी या अन्य तरह की गतिविधियों में होता है, तो उसे तुरंत ट्रेस करने की सुविधा खासतौर से मुहैया करायी जाये. मोबाइल का टावर लोकेशन पता करने में कंपनियों को खासतौर से मदद करने के लिए कहा गया. मोबाइल कंपनियों को भी अपने-अपने ग्राहकों की जांच अपने स्तर से करने के लिए कहा गया है.
BREAKING NEWS
तख्त मंदिर धमकी : प्रशासनिक जांच शुरू
तख्त मंदिर धमकी : प्रशासनिक जांच शुरू- मोबाइल कंपनियों के नोडल पदाधिकारियों की वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक, डीआइजी ने भी लिया गंभीरता से संवाददाता, पटनाडीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पटना सिटी स्थित तख्तश्री हरमंदिर को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement