36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : पटनावासी सबसे पहले जानेंगे मोकामा का रिजल्ट

चुनाव : पटनावासी सबसे पहले जानेंगे मोकामा का रिजल्ट – दीघा का रिजल्ट सबसे बाद में होगा जारी – मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी – अंतिम प्रशिक्षण सात नवंबर को मिलेगा संवाददाता, पटना यदि आप पटना जिले में किसी भी विधानसभा के परिणाम पर निगाह गड़ाये हैं तो आपको सबसे पहले मोकामा का परिणाम मिलेगा. […]

चुनाव : पटनावासी सबसे पहले जानेंगे मोकामा का रिजल्ट – दीघा का रिजल्ट सबसे बाद में होगा जारी – मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी – अंतिम प्रशिक्षण सात नवंबर को मिलेगा संवाददाता, पटना यदि आप पटना जिले में किसी भी विधानसभा के परिणाम पर निगाह गड़ाये हैं तो आपको सबसे पहले मोकामा का परिणाम मिलेगा. सबसे कम बूथों के कारण मोकामा का रिजल्ट सबसे पहले आयेगा, जहां अधिक मतदान केंद्र हैं, वहां अधिक समय लगेगा. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एएन कॉलेज में होनी है. कॉलेज में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. पूरे कॉलेज की त्री स्तरीय सुरक्षा की गयी है, हर कमरे में दो दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अंत में दीघा का रिजल्ट आयेगा. जिले में रिजल्ट औसतन 23 राउंड की मतगणना के बाद आयेगा, मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना शुरू होने के 15-20 मिनट के भीतर रुझान आने शुरू हो जायेंगे. जिले में सबसे ज्यादा 30 राउंड में दीघा विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या सबसे कम होने के कारण 18 राउंड में मतों की गिनती हो जायेगी. अनुमान है कि दोपहर एक बजे तक अधिकांश परिणाम आ जायेंगे. इसके बाद प्रशासन की ओर से तुरंत विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा.क्षेत्र- बूथ -राउंडमोकामा- 244 – 18 बाढ़- 259- 19 बख्तियारपुर- 257 – 19 दीघा- 409- 30 बांकीपुर- 341- 25 कुम्हरार- 374- 27 पटना साहिब- 314 – 23 फतुहा- 258- 19 दानापुर- 300- 22 मनेर- 297- 22 फुलवारी- 336 24 मसौढ़ी- 361 – 26 पालीगंज- 282 – 21 बिक्रम- 315 – 23

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें