आइआइटी पटना में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन शुरू (पेंडिंग)10 ब्रांचों में पीएचडी कोर्स के लिए मांगा गया आवेदन24 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना ने पीएचडी के लिए आवेदन मांगा है. इसकी शुरूआत आगामी दिसंबर माह से होगी. इसमें एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रिसर्च क्षेत्र आइआइटी पटना होगा. इस बारे में विस्तृत जानकारी आइआइटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करा दी गयी है. जिसमें संबंधित डिपार्टमेंट और उसके अंतर्गत रिसर्च क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गयी है. कई ब्रांचों में दे सकते हैं आवेदनवेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार रेगुलर और फुल टाइम पीएचडी कोर्स के लिए गेट स्कोर के साथ बीइ, बीटेक, एमएससी की योग्यता चाहिए वहीं जूनियर रिसर्च फेलो और सीनियर रिसर्च फेलो के लिए सीएसआइआर, यूजीसी, डीबीटी, एनबीएचएम और डीएसटी की फेलोशिप चाहिए. इसमें बीटेक, बीएफ, एमएससी, एमए, एमबीए के लिए उम्र सीमा 28 साल और एमटेक, एमइ, एमएस, एमफिल के लिए 32 साल उम्र होनी चाहिए. उम्र की गिनती 24 नंवबर तक होगी. इसमें एससी, एसटी, ट्राइब्स, वूमेन, फिजिकली हैंडिकैप और ओबीसी को नॉर्म्स के अनुसार पांच सालों की छूट मिलेगी. चुने हुए स्टूडेंट्स में नेट और गेट क्वालीफाई जेआरएफ को 25 हजार और दो साल के जेआरएफ क्वालिफिकेशन के साथ दो साल के अनुभव वाले एसआरएफ को 28 हजार रूपये प्रति माह मिलेगा.इस माह कर सकते हैं आवेदनरेगुलर और फुल टाइम दोनों ही तरह के इन कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर लिंक को उपलब्ध करा दिया गया है. जहां से इच्छुक अपने आवेदन को सब्मिट कर सकते हैं. वहीं आइआइटी पटना के नाम पर आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 24 नवंबर है. पीएचडी काेर्स के लिए जेनरल और ओबीसी के लिए तीन सौ और एससी, एसटी, पीडी और वूमेन के लिए 150 रूपये की डीडी लगेगी.इन डिपार्टमेंट्स के लिए मांगा गया आवेदनकेमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, सिविल एंड इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और फिजिक्स
BREAKING NEWS
आइआइटी पटना में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन शुरू (पेंडिंग)
आइआइटी पटना में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन शुरू (पेंडिंग)10 ब्रांचों में पीएचडी कोर्स के लिए मांगा गया आवेदन24 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना ने पीएचडी के लिए आवेदन मांगा है. इसकी शुरूआत आगामी दिसंबर माह से होगी. इसमें एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रिसर्च क्षेत्र आइआइटी पटना होगा. इस बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement