आइआइटी पटना ने दो डिपार्टमेंट में पीएचडी के लिए आवेदन मांगा- विश्वेश्वरैया पीएचडी स्कीम के तहत मांगा आवेदन- इस माह तक ही है आवेदन का समयलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना ने विश्वेश्वरैया पीचडी स्कीम फॉर इलेक्ट्रानिक्स एंड आइटी के तहत 2015-16 सत्र के लिए पीएचडी का आवेदन मांगा है. इसके तहत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 15, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के 12 और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में आठ रिसर्च क्षेत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इस संबंध में पूरी विस्तृत जानकारी आइआइटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है.मिलेगा स्कोलरशीपइस स्कीम के तहत चयनित फुल टाइम स्टूडेंट्स को पहले व दूसरे साल में साढ़े बाइस हजार व तीसरे, चौथे व पांचवे साल में 25 हजार रूपये की फैलोशिप के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें इंजीनियरिंग में पीएचडी में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एमटेक, एमइ डिग्री में इंजीनियरिंग , टेक्नाेलॉजी की 6.5 सीपीआइ या 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. वहीं बैचलर डिग्री के लिए संबंधित क्षेत्र में आठ सीपीआइ या 75 प्रतिशन नंबर होने चाहिए. इसमें एससी, एसटी अभ्यर्थियों को नंबर में पांच प्रतिशत या सीपीआइ में 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस पूरी प्रक्रिया में सरकारी नॉर्म्स के अनुसार रिजर्वेजशन रहेगा.इसी माह तक हो सकता है आवेदनइस पीएचडी स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आइआइटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर अपना आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित जरूरी दस्तावेज के साथ आइआइटी पटना के नये कैंपस के पते पर भी भेज सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 19 नवंबर है वहीं आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 24 नवंबर तक है. अावेदन फॉर्म को आइआइटी पटना के बिहटा स्थित नये कैंपस के पते पर भेजना होगा. इसमें आवेदन के लिए जेनरल और ओबीसी अभ्यर्थी को तीन सौ और एससी, एसटी अभ्यर्थी को 150 रूपये का डीडी लगेगा. गेट, एनइटी में प्रदर्शन के आधार पर संस्थान सीमित संख्या में अभ्यर्थियों को रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के लिए कॉल किया जायेगा.
आइआइटी पटना ने दो डिपार्टमेंट में पीएचडी के लिए आवेदन मांगा
आइआइटी पटना ने दो डिपार्टमेंट में पीएचडी के लिए आवेदन मांगा- विश्वेश्वरैया पीएचडी स्कीम के तहत मांगा आवेदन- इस माह तक ही है आवेदन का समयलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना ने विश्वेश्वरैया पीचडी स्कीम फॉर इलेक्ट्रानिक्स एंड आइटी के तहत 2015-16 सत्र के लिए पीएचडी का आवेदन मांगा है. इसके तहत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement