30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरू

एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरू- प्रथम चरण 21 नवंबर को आयोजित होगाएलेन क्लासेज ने गुरुवार को अपने दूसरे एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एएसटीएचइ) की तारीख घोषित कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलेन क्लासेज की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सेंटर हेड श्रेया सिन्हा ने कहा कि फ्री स्कॉलरशिप एवं नगद […]

एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरू- प्रथम चरण 21 नवंबर को आयोजित होगाएलेन क्लासेज ने गुरुवार को अपने दूसरे एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एएसटीएचइ) की तारीख घोषित कर दी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलेन क्लासेज की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सेंटर हेड श्रेया सिन्हा ने कहा कि फ्री स्कॉलरशिप एवं नगद इनाम पाने का एवं सुनहरे भविष्य के सपने संजाये बिहार के छात्रों के लिए एएसटीएचइ- 2016 कुछ और नये प्रोग्राम लेकर आया है. उन्होंने कहा कि सुदूर गांवों, कस्बों एवं छोटे शहरों में रहने वाले ऐसे छात्र, जो अच्छी प्रतिभा रखने के बावजूद वर्तमान प्रतियोगिता परीक्षाओं की सही जानकारी के अभाव में सफलता पाने से वंचित रह जाते है, उनके लिए एएसटीएचइ काफी महत्वपूर्ण है. एएसटीएचइ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महाप्रबंधक राहल राज ने कहा कि एएसटीएचइ तीन चरणों में होगा. प्रथम चरण 21 नवंबर को आयोजित होगा. इसका रिजल्ट एक दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. दूसरा चरण 13 दिसंबर को आयोजित होगा. इसका रिजल्ट 29 दिसंबर को जारी होगा. तीसरा चरण 24 जनवरी 2016 को आयोजित होगा, जिसका रिजल्ट एक फरवरी 2016 को जारी कर दिया जायेगा. इसमें चयनित टॉप 1 से 5 रैंक पाने वाले छात्रों को एक लाख रुपये नगद, मुफ्त शिक्षा, रहने के लिए आवास, खाने की व्यवस्था, लॅपटॉप दिया जायेगा एवं 5 से 200 रैंक वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा, रहने के लिए आवास एवं खाने की व्यवस्था, टैबलेट एवं कई अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके साथ ही एलेन क्लासेज के विभिन्न कोर्सेज में स्कॉलरशिप दी जायेगी. एलेन क्लासेज में शामिल होने के लिए हमारे वेबसाइट ………………………….. से ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं अथवा यह फॉर्म एलेन क्लासेज के दोनों ब्रांच बोरिंग रोड एवं जगदेव पथ, बेली रोड से ले सकते हैं. इस वर्ष एलेन क्लासेज ने भारत के अच्छे एवं बेहतरीन फैकल्टीज का कोटा, दिल्ली व हैदराबाद से चयन किया है. महाप्रबंधक राहुल राज एवं एकेडमिक डायरेक्टर आईडी सिंह ने कहा कि एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के सेंटर बिहार के सभी जिलों के प्रमुख स्कूलों एवं कॉलेजों मे बनाये गये हैं. जिसमें सातवीं से बारहवीं के छात्र–छात्राएं भाग ले सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए संस्थान के फोन नंबर –0612–3225053/ 0612–3195053 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें