स्कूलों में शुरू हुआ प्रतियोगिताओं का दौर शिक्षा दिवस व बाल दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारी संवाददाता, पटनास्कूलों में प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है. शिक्षा-दिवस और बाल दिवस के उपलक्ष्य में अब प्रतिदिन स्कूलों में प्रतियोगिता का अायोजन किया जाना है. अलग-अलग विषयों पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करायी जायेगी. इसके लिए जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सकें. इनमें सम सामयिक विषयों पर नाटक वाद-विवाद प्रतियोगिता, नृत्य-संगीत व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग ले सकेंगे. शुक्रवार से सोमवार तक सभी स्कूलाें में प्रतियोगिता करायी जानी है. इसके जरिये बच्चों को मौलाना अबुल कलाम के बारे में जानकारी दी जानी है. सभी स्कूलों में सोमवार को शिक्षा दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए स्कूलों में तैयारी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय ने बताया कि 11 काे स्कूलों में दीवाली की छुट्टी होने से शिक्षा दिवस दस नवंबर को मनाया जा रहा है. इसके बाद 12 और 13 नवंबर को स्कूल खुले रहेंगे. इस बीच, बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. 14 को नेहरू जयंती पर सभी स्कूल बंद रहेंगे.
BREAKING NEWS
स्कूलों में शुरू हुआ प्रतियोगिताओं का दौर
स्कूलों में शुरू हुआ प्रतियोगिताओं का दौर शिक्षा दिवस व बाल दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारी संवाददाता, पटनास्कूलों में प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है. शिक्षा-दिवस और बाल दिवस के उपलक्ष्य में अब प्रतिदिन स्कूलों में प्रतियोगिता का अायोजन किया जाना है. अलग-अलग विषयों पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करायी जायेगी. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement