सीबीएसइ ने मांगी एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी की रिपोर्ट- तीन दिन से स्कूल है बंद, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म का काम भी बंद – पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के एमडी के छात्रा के साथ रेप का मामलासंवाददाता, पटनापटना सिटी सेंट्रल स्कूल की घटना की जानकारी अब सीबीएसइ तक पहुंच चुकी है. सीबीएसइ ने स्कूल से एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी के बारे में जानकारी देने को कहा है. बोर्ड की ओर से जल्द ही एक नोटिस स्कूल को भेजा जा रहा है. नोटिस के अनुसार स्कूल को एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी से मामले की जांच करने और उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है. ज्ञात हो कि पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के एमडी पवन कुमार दर्शन पर 5वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप करने का आरोप तीन नवंबर को लगाया गया था. घटना के बाद छात्रा के अभिभावकों द्वारा मामला दर्ज करवाया था. सीबीएसइ ने इसे गंभीरता से लिया है. 2014 से ही चल रही एंटी सेक्सुअल हेरेसमेंट कमेटी पटना सिटी सेंट्रल स्कूल को सीबीएसइ का एफिलिएशन 2014 में मिला है. इसकी मान्यता 2017 तक है. स्कूल के एफिलिएशन मिलने के समय से ही यहां पर एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी भी चल रही है. सीबीएसइ ने कमेटी के सदस्यों की संख्या, नाम समेत विस्तृत जानकारी मांगी है. कमेटी से यह जानकारी मांगी गयी है कि अब तक कमेटी के पास कितने मामले दर्ज हुए हैं. सूत्रों की मानें तो घटना की भी विस्तृत जानकारी भी सीबीएसइ ने स्कूल से मांगी है. रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भराने का काम है बंद घटना को लेकर हो रहे हंगामे के कारण स्कूल में 9वीं अौर 11वीं का रजिस्ट्रेशन अभी बंद कर दिया गया है. वहीं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का फाॅर्म भी नहीं भराया जा रहा है. इसके अलावा 9वीं और 10वीं की मार्क्स फाइल तैयार करने का काम भी पूरी तरह से बंद है.कोटस्कूल में एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी बनी हुई है, लेकिन इसकी रिपोर्ट हम सीबीएसइ को तभी दे पायेंगे, जब स्कूल खुलेगा. स्कूल पिछले तीन दिनो से बंद है. अभिभावक खोलने नहीं दे रहे हैं. – नंदलाल सिंह, सचिव, पटना सिटी सेंट्रल स्कूल
BREAKING NEWS
सीबीएसइ ने मांगी एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी की रिपोर्ट
सीबीएसइ ने मांगी एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी की रिपोर्ट- तीन दिन से स्कूल है बंद, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म का काम भी बंद – पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के एमडी के छात्रा के साथ रेप का मामलासंवाददाता, पटनापटना सिटी सेंट्रल स्कूल की घटना की जानकारी अब सीबीएसइ तक पहुंच चुकी है. सीबीएसइ ने स्कूल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement