लैपटॉप में मिला चालक का वायस रिकाॅर्ड, होगा बड़ा खुलासा प्रभात पड़ताल—-फ्लैग एसडीओ के चालक सन्नी के पिता ने पुलिस को सौंपा बेटे का वॉयस रिकॉर्ड- पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने तक किसी आरोपितों पर हाथ नहीं डालेगी पुलिस- तीन पर है हत्या का आरोप, चौथे सदस्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में संवाददाता, पटना एसडीओ कुमार अनुज के निजी चालक सन्नी कुमार की मौत बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी है. इस केस में हत्या का आरोप भी है और घटना पर सवाल उठाने वाले साक्ष्य भी. जिस कमरे में सन्नी की लाश मिली, वह अंदर से बंद नहीं था. उसकी कुंडी नहीं टूटी थी, जबकि एसडीओ के घरवालों ने पुलिस को बताया था कि कुंडी तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया गया, जिस पर मौत की जानकारी हुई. हत्या के शक की दूसरी वजह सन्नी का मोबाइल फोन और सिम कार्ड है. मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो सका है. दोनों सिम कार्ड भी टूटे मिले हैं. इन सब के बाद तीसरा सबसे बड़ा प्रमाण वायस रिकॉर्ड मिला है, जिसे सन्नी के घरवालों ने एक पुलिस पदाधिकारी को सौंपा है. दावा है कि इसके बातचीत के अंश पर जांच हो, तो बड़ा खुलासा होगा. लैपटॉप से मिला वायस रिकाॅर्ड सूत्रों की मानें तो सन्नी जिससे भी मोबाइल फोन पर बात करता था, उसका वायस रिकाॅर्ड लैपटॉप में रखता था. उसके घरवालों को लैपटॉप से वायस रिकाॅर्ड मिल गया है. इसे सन्नी के रिश्तेदार ने पुलिस के एक पदाधिकारी को सौंप दिया है. बातचीत के अंश और जिस नंबर पर बात हुई है, वह अगर सामने आया, तो चौंकाने वाली बात सामने आयेगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सिटी एसपी मध्य ने सील कराया कमरासिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा गुरुवार की दोपहर मजिस्ट्रेट कॉलोनी में एसडीओ कुमार अनुज के आवास पर पहुंचे थे. वहां पर उस कमरे का निरीक्षण किया, जिसमें लाश मिली थी. कमरे में मौजूद रसोई गैस सिलिंडर, बेड शीट का मुआयना किया. एफएसएल टीम ने भी जांच के लिए नमूने लिये. इसके बाद कमरे को सील कर दिया गया है. एसडीओ से हुई पूछताछ एसडीओ कुमार अनुज गुरुवार को आवास पर मौजूद थे. सिटी एसपी ने उनसे पूछताछ की. सन्नी के बारे में जानकारी ली. उसकी गतिविधियों के बारे में पूछा. एसडीओ ने बताया कि वह परिवार की सदस्य की तरह रहता था. एक-दो बार हटाये जाने के बाद भी उसे रखा गया था, लेकिन उसके दिमाग में क्या चल रहा था, नहीं मालूम. एसडीओ ने परिजनों द्वारा लगाये गये हत्या के आरोप को खरिज किया है. मोबाइल नंबरों की निकाली गयी सीडीआरपुलिस को सन्नी के घरवालों से उसके दो मोबाइल नंबर मिले हैं. हालांकि दोनों नंबरों के सिमकार्ड तोड़ दिये गये थे. पुलिस ने सीडीआर भी निकाल ली है. उसे देखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा किस नंबर पर बात हुई है और एसएमएस किया गया है. परिचितों से भी हो रही पूछताछ एसडीओ कुमार अनुज के आवास पर आने-जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अब तक तीन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की, जो उनके परिवार के करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा सन्नी के रिश्तेदार और मित्रों से भी जानकारी ली जा रही है. उसकी हरकतों को जानना चाह रही है. उसके कुछ दाेस्तों ने बताया है कि वह पिछले दो महीने से सबसे कट गया था. फ्रेंड सर्किल में कम समय देता था. वह पटना के किसी कॉलेज से स्नातक कर रहा था और साइड में एसडीओ की गाड़ी चलाता था.
BREAKING NEWS
लैपटॉप में मिला चालक का वायस रिकॉर्ड, होगा बड़ा खुलासा
लैपटॉप में मिला चालक का वायस रिकाॅर्ड, होगा बड़ा खुलासा प्रभात पड़ताल—-फ्लैग एसडीओ के चालक सन्नी के पिता ने पुलिस को सौंपा बेटे का वॉयस रिकॉर्ड- पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने तक किसी आरोपितों पर हाथ नहीं डालेगी पुलिस- तीन पर है हत्या का आरोप, चौथे सदस्य की भूमिका भी संदेह के घेरे में संवाददाता, पटना एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement