Advertisement
पीड़िता व आरोपित का बयान कोर्ट में दर्ज
पटना सिटी : पुलिस ने मामले में आरोपित निदेशक पवन कुमार दर्शन को व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में प्रस्तुत किया. साथ ही पीड़िता को भी बयान दर्ज कराने के लिए लाया गया. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने न्यायालय में आरोपित को प्रस्तुत किया. पास्को एक्ट लगे होने की वजह से आरोपित के मामले […]
पटना सिटी : पुलिस ने मामले में आरोपित निदेशक पवन कुमार दर्शन को व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में प्रस्तुत किया. साथ ही पीड़िता को भी बयान दर्ज कराने के लिए लाया गया. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने न्यायालय में आरोपित को प्रस्तुत किया. पास्को एक्ट लगे होने की वजह से आरोपित के मामले की सुनवाई के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में भेजा गया.
इधर, पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए परिजन पुलिस के साथ न्यायायल में पहुंचे थे, जहां से पीड़िता को भी जिला सत्र न्यायाधीश के यहां भेजा गया. हालांकि, इस दरम्यान पुलिसकर्मियों से परिजनों की कहा-सुनी भी हुई. परिजनों का कहना था कि बेटी की तबीयत बिगड़ रही है और पुलिस घूमा रही है. मालूम हो कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट मंगलवार की देर रात श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी में कराया गया था.
स्कूल निदेशक भेजा गया जेल
पटना : पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार दर्शन को बाइपास थाने की पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. इसके खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत बाइपास थाने में छात्रा के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच भी करायी है, हालांकि उसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पटना सिटी डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने निदेशक को जेल भेजे जाने की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement