35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन पर सीएम ने जताया शोक

पटना : पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि वे एक प्रख्यात समाजसेवी और राजनेता थे. उनके निधन से न केवल सामाजिक, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने तुलसी सिंह का आत्मा की शांति […]

पटना : पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि वे एक प्रख्यात समाजसेवी और राजनेता थे. उनके निधन से न केवल सामाजिक, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
उन्होंने तुलसी सिंह का आत्मा की शांति और उनके परिजनों -प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने का ईश्वर से प्रार्थना का है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. पूर्व मंत्री तुलसी सिंह के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शोक संवेदना प्रकट की है.
शोक प्रकट करनेवालों में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रधान महासचिव मंद्रिका सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, डॉ कुमार राहुल सिंह, निरंजन कुमार चंद्रवंशी एवं प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह भी शामिल हैं. निधन की सूचना मिलते ही प्रदेश राजद कार्यालय के झंडा को उनके सम्मान में आधा झुका दिया गया. पूर्व मंत्री स्व तुलसी सिंह निधन पर समाजवादी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बिहार सपा के संस्थापक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य हरेंद्र नाथ प्रसाद ने नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई.
की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि स्व सिंह सपा में रहते हुए पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किय हैं. हरेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि वे कई दिनों तक राजद पार्टी में रहकर बतौर मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. सभा के दौरान पार्टी के कई नेतागण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें