Advertisement
स्कूल के लिए ग्रामीणों व बच्चों का प्रदर्शन
मसौढ़ी : बीते कई वर्षों से अपने गांव में स्कूल के लिए आलाधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा चुके धनरूआ लोदीपुर के ग्रामीणों का सब्र का बांध बुधवार को टूट गया ़ लोदीपुर के ग्रामीण व बच्चों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन कर रहे शिव नारायण पासवान , कारु पासवान, अशोक […]
मसौढ़ी : बीते कई वर्षों से अपने गांव में स्कूल के लिए आलाधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा चुके धनरूआ लोदीपुर के ग्रामीणों का सब्र का बांध बुधवार को टूट गया ़ लोदीपुर के ग्रामीण व बच्चों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन कर रहे शिव नारायण पासवान , कारु पासवान, अशोक पासवान , मुगल पासवान, शीला देवी , मीना देवी ,किरण देवी आदि ने बताया की उनके गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय का भवन 1996 में से ही बन कर तैयार है, पर सरकारी उदासीनता के कारण अब तक शिक्षकों को पदस्थापित नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया, लेकिन इस ओर कोई कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में स्कूल नहीं रहने से यहां के बच्चों को तीन किलोमीटर की दूरी तय कर पंडितगंज या डेवा स्कूल जाना पड़ता है.
प्रदर्शन कर रहे बच्चे गोलू कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव में स्कूल नहीं होने से उन्हें पढ़ाई के लिए काफी दूर जाना पड़ता है़ बच्चों ने मुख्यमंत्री से गांव में स्कूल खोलने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement