अशोक राजपथ पर रेंगे वाहन पटना सिटी़ अशोक राजपथ पर लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. अतिक्रमण की वजह से पहले ही सिकुड़ चुकीं अशोक राजपथ की सड़कों पर दीपावली की खरीदारी के लिए आये व्यापारियों की ओर से सड़कों पर लोडिंग व अनलोडिंग कार्य किये जाने की वजह से जाम लगता रहा. जाम की यह समस्या अशोक राजपथ में खाजेकलां से लेकर चौक तक, पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार तक और मारुफगंज से लेकर मालसलामी के बीच दिन भर रुक-रुक कर बनती रही. जाम में फंसे वाहन सरपट दौड़ने के बदले रेंग रहे थे. दीपावली में काला बिल्ला लगाने की अपील पटना सिटी. पटना साहिब के समूह साध संगत की ओर से जारी परचा में सिख संगतों की ओर अपील की गयी है कि दीपावली के दिन सिख संगत काली पगड़ी व काला दुपट्टा का इस्तेमाल करते हुए बाजू पर काला पट्टी बांध दुख जताए . साथ ही घर व गुरुद्वारा में दीपमाला नहीं करे.श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ शरारती तत्वों द्वारा निरादर किया गया है, जिससे सिख कौम को भारी सदमा पहुंचा है. इसी वजह से दीपावली के दिन दुख जताएं. बताते चलें कि मंगलवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को पंज प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें गुरुमत पास कर सिख संगत से कहा गया कि दीपावली के दिन विशेष प्रकार की रोशनी व आतिशबाजी नहीं करें. उर्स पर चादरपोशीपटना सिटी. मालसलामी के नुरुउद्दीनगंज सिमलीशरीफ में स्थित खानकाह फैयाजिया में उर्स के दूसरे दिन भी धार्मिक आयोजन हुए. खानकाह के गद्दनशीं फकीर सैयद शाह मोन्नबर हुसैन फिदाई की अध्यक्षता में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कुरानखानी के बाद कुल शरीफ व मिलाद के साथ अन्य कार्यक्रम हुए. खानकाह के प्रवक्ता सैयद शाह सिराजी हुसैन मोन्नबर ने बताया कि हजरत महबूब ए औलिया सैयदना सरकार सैयद शाह मजहर हुसैन की मजार पर जायरीनों ने चादरपोशी की. इससे पहले चादरपोशी का जुलूस भी निकाला गया़ इसके बाद चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. इस मौके पर मजलिस-ए- शमा का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी, सीवान व फुलवारीशरीफ के सूफी गायकोें ने सूफी संगीत की प्रस्तुति दी. प्रवक्ता ने बताया कि उर्स में शामिल होने बर्मा, झारखंड, नेपाल आदि जगहों से जायरीन आये हैं. चालक व खलासी को नशा खिला ट्रक ले भागे पटना सिटी. बिस्कुट में नशा खिला कर ट्रकचालक व खलासी बेहोश कर बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गये. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र में एनएच पर घटी है. पुलिस ने बताया कि ट्रक पर वनस्पति लदा हुआ था. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रक के चालक हरेंद्र प्रसाद व खलासी सुजीत को बिस्कुट खिला दिया, इसके बाद दोनों बेहोश हो गये और बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गये. होश में आने के बाद ट्रकचालक अपने स्तर से ट्रक की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. इसके बाद थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
अशोक राजपथ पर रेंगे वाहन पटना सिटी़ अशोक राजपथ पर लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. अतिक्रमण की वजह से पहले ही सिकुड़ चुकीं अशोक राजपथ की सड़कों पर दीपावली की खरीदारी के लिए आये व्यापारियों की ओर से सड़कों पर लोडिंग व अनलोडिंग कार्य किये जाने की वजह से जाम लगता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement