ढाई गुना बढ़ा विमान का किरायाचुनाव परिणाम के दिन दिल्ली का सफर हुआ महंगा : फ्लैग- सात और नौ को आधे रेट में बिक रही सभी विमान कंपनियों की टिकट संवाददाता, पटना8 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर फ्लाइटों पर भी देखने को मिल रहा है. इस दिन पटना से दिल्ली आने-जानेवाले नेताओं व यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां भी इसका भरपूर फायदा उठाने में लगी हैं. जहां एक तरफ एयरलाइंस कंपनियों की चांदी है. वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. चुनाव रिजल्ट का असर है कि 8 नवंबर को पटना से दिल्ली सेक्टरों के बीच ऑपरेट होनेवाली अधिकांश फ्लाइटों का टिकट बुक हो चुका है. इकोनोमी क्लास की टिकटें जहां बुक हो गयी है. वहीं, बिजनेस क्लास में भी एयर इंडिया व इंडिगो में थोड़ी-बहुत जगह खाली है. भीड़ का फायदा उठाते हुए सभी एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट का दाम दोगुना कर दिया है. सिर्फ 8 का महंगा हुआ टिकट मेक माई ट्रिप डॉट कॉम के अनुसार आठ नवंबर को पटना से दिल्ली के बीच गो एयर व एयर इंडिया विमान का टिकट 16411 रुपये में बिका है. मजे की बात तो यह है कि 7 व 9 नवंबर को इसी रूट में 5831 रुपये टिकट का रेट चल जा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट सूत्रों की मानें, तो आठ नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आनेवाला है. एेसे में पटना से दिल्ली आने-जाने का सिलसिला खास कर राजनेताओं में अधिक देखने को मिलेगा. यही वजह है कि विमान का रेट दोगुना से भी अधिक हो गया है. क्या है टिकट के रेट8 नवंबर को पटना से दिल्ली के बीच उड़ान भरनेवाली गो एयर का टिकट 8 से 16411 हजार के बीच बिक रहा है. वहीं एयर इंडिया की रात वाली फ्लाइट का टिकट 7151 से 12823 रुपये में मिल रहा है. यही हाल जेट एयरवेज व इंडिगो विमान के रेट का है. इस तुलना में 7 व 9 नवंबर को एयर इंडिया आदि सभी विमानों का दिल्ली के लिए किराया 5 हजार से 7 हजार के बीच चल रहा है.
BREAKING NEWS
ढाई गुना बढ़ा विमान का किराया
ढाई गुना बढ़ा विमान का किरायाचुनाव परिणाम के दिन दिल्ली का सफर हुआ महंगा : फ्लैग- सात और नौ को आधे रेट में बिक रही सभी विमान कंपनियों की टिकट संवाददाता, पटना8 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर फ्लाइटों पर भी देखने को मिल रहा है. इस दिन पटना से दिल्ली आने-जानेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement