दीया बिन अधूरी है दीवालीपटना. दीवाली में साफ-सफाई के बाद बात आती है सजावट की. दीवाली में दीये की कतार न दिखे तो दीवाली सूनी लगती है. तभी तो दीवाली को लेकर मार्केट में विभिन्न प्रकार के दीये दिखाई देने लगे हैं. इसमें टेराकोटा, स्टील, पीतल और तरह-तरह के मिट्टी के डिजाइनर दीये देखने को मिल रहे हैं. कहीं स्वास्तिक दीया दिख रहा है तो कहीं मोर की आकृति वाला दीया. हर जगह सिर्फ रंग-बिरंगे दीये नजर आ रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, क्या खास इस बार के दीये में.1. रंग-बिरंगे दीये: इस दीये पर किसी खास रंग चाहे लाल हो या हरा या अन्य रंग से पेंट कर के उस पर ऊपर से डिजाइन बनाया गया है. इसकी कीमत 10 से 20 रुपये है.2. प्लेन दीया: अगर आपको अपने पूजा रूम को सादा रखना है तो प्लेन दीया ले सकते हैं. इसकी कीमत 70 रुपये प्रति दर्जन है.3. गणेश दीया: यह हल्के -भूरे रंग का दीया है. यह काफी खूबसूरत है क्योंकि इस पर गणेशजी की आकृति बनी हुई है. यह 30 से 50 रुपये में उपलब्ध है.4. पंच दीया: यह एक अलग तरह का दीया है. इसके चारों तरफ रंग-बिरंगे डिजाइन बने होते हैं. इसकी कीमत 15 से 25 रुपये है. 5. रंगोली पर खास दीया: यह पूरे 11 दीया का सेट है, जिसके बीच में रंग-बिरंगी रंगोली बनी हुई है. इसकी कीमत 150 से 250 रुपये है. 6. पॉट दीया: यह अलग-अलग खूबसूरत रंगोंवाले पॉट शेप का दीया है. इसके बीच में मोम भर दी गयी है. इसकी कीमत 25 से 50 रुपये है. 7. स्वास्तिक दीया: हिंदू धर्म में स्वास्तिक काफी महत्व रखता है. लोगों को यह दीया पसंद आ रहा है क्योंकि स्वास्तिक शुभ का प्रतीक है. यह दीया आपको 10 से 40 रुपये में मिल जायेंगे. 8. तैरता दीया: यह दीया आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह रबर का दीया होता है और पानी के ऊपर तैरता है. यह 25 से 50 रुपये में मिल जायेंगे. 9. वाटर बबल दीया: यह दीया भी इस बार लोगों की पसंद बन गया है. यह पानी में डालने के बाद बड़ा हो जाता है और ये काफी रंग-बिरंगे और खूबसूरत होते हैं. इसकी कीमत 30 से 55 रुपये है. 10. मयूर दीया: यह मोर शेप्ड दीया है. इसमें मोर की आकृति बनी होती है और उसके सिर के ऊपर दीया बना होता है. इसकी कीमत 25 से 40 रुपये है. 11. लक्ष्मी चरण दीया: आजकल ऐसे दीये भी मिल रहे हैं, जो देखने में लक्ष्मी के चरण जैसे होते हैं. पर उसके ऊपर से दीया बना होता है. इसकी कीमत 150 रुपये जोड़ा है.12. स्टील के दीये: स्टील के दीये 15 से लेकर 500 रुपये तक में मिलेंगे. 13. पीतल के दीये: पीतल के दीये 45 रुपये से 5000 रुपये तक में उपलब्ध हैं. इसमें कई जगहों पर 51 और 101 दीये को एक साथ सजा कर पेश किया गया है. बाइट- इस बार काफी डिजाइंस आये हैं. लोग इस बार इन डिजाइंस को देख कर काफी खुश हैं. बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है.महेश नाथ, दीया दुकान के ओनर
BREAKING NEWS
दीया बिन अधूरी है दीवाली
दीया बिन अधूरी है दीवालीपटना. दीवाली में साफ-सफाई के बाद बात आती है सजावट की. दीवाली में दीये की कतार न दिखे तो दीवाली सूनी लगती है. तभी तो दीवाली को लेकर मार्केट में विभिन्न प्रकार के दीये दिखाई देने लगे हैं. इसमें टेराकोटा, स्टील, पीतल और तरह-तरह के मिट्टी के डिजाइनर दीये देखने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement