पूजा की थाली भी है खासदीवाली के त्योहार में हर चीज बेहद खास होती है. ऐसे में बात जब पूजा की थाली की हो, तो उसका खास होना बनता ही है. आजकल बाजार में तरह-तरह की एक से बढ़ कर एक डिजाइनर थाली मिल रही है. इसमें लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीपक, रोली पैकेट, सिंदूर, कपूर, चावल साथ में अटैच किये गये हैं. रंग-बिरंगे आकर्षक नगों से जड़ी थाली भी काफी पसंद की जा रही है. बाजार में कहीं मिट्टी की थाली पसंद की जा रही है, तो कहीं स्टील की. आप इन हैंडमेड थालियों को घर पर भी बना सकती हैं.1. सूरजमुखी वाली थाली : पूजा की थाली को सूरजमुखी के फूल की तरह सजाने के लिए आप पीले पोस्टर या एक्रेलिक कलर से थाली का बेस तैयार कर लें. थाली के किनारे लाल और सतरंग रंग से फूलों का डिजाइन बनाएं. खाली जगह पर गुलाब की पंखुड़ियों के ऊपर चावल व कुमकुम डाल दें.2. कुमकुमवाली थाली : मध्यम आकार की थाली लें. उस पर घी लगाएं. घी के ऊपर थोड़ा-सा कुमकुम छिड़क दें. घी के ऊपर अंगुली की सहायता से स्वास्तिक बनाएं. ऊपर से थोड़ा ग्लिटर डाल दें. अब इसे धूप में सूखा दें. 3. हल्दी और रोली वाली थाली : थाली पर थोड़ा-सा तेल लगाएं. हल्दी और रोली को थाली के ऊपर लगाएं. फिर उस पर स्वास्तिक बनाएं या ऊं बनाएं. इसके बाद कुछ फूलों की पंखुड़ियां डाल दें. इसके बाद थाली में पूजा की घंटी, कपूर और चावल रखें. 4. रौशनी से जगमग थाली : पूजा की थाली को आप किसी साफ सॉटन कपड़े से कवर कर लें. ग्लू की मदद से किनारे-किनारे गोटे लगा दें. इसके बाद बिड्स और छोटे-छोटे मिरर से इसे सजाएं. अलग-अलग स्टोन्स से भी सजा सकते हैं. थाली के बीच में फूलों की लेयर बनाएं . उसके ऊपर डिजाइनर दीया रखें. थालियां की कीमतमिट्टी की थाली : 50 से 500 रुपयेस्टील की थाली : 150 से 750 रुपयेगणेश-लक्ष्मी वाली थाली : 300 से 850 रुपयेसूरजमुखी वाली थाली : 140 से 300 रुपयेहल्दी और रोली वाली थाली : 130 से 200 रुपयेरोशनी से जगमग थाली : 250 से 650 रुपयेअलग-अलग थालियों की डिमांड हमेशा रहती है. डिजाइनर थाली लोगों को काफी पसंद आती है. लोगों की डिमांड को देख कर इस बार कुछ और नयी डिजाइन की थालियां बनायी हैं.- कुणाल, थाली दुकान के मालिक
पूजा की थाली भी है खास
पूजा की थाली भी है खासदीवाली के त्योहार में हर चीज बेहद खास होती है. ऐसे में बात जब पूजा की थाली की हो, तो उसका खास होना बनता ही है. आजकल बाजार में तरह-तरह की एक से बढ़ कर एक डिजाइनर थाली मिल रही है. इसमें लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीपक, रोली पैकेट, सिंदूर, कपूर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement