किश्वर ने लांघ दी सारी हदें, थूककर पिलाया पानीबिग बॉस के घर में अब रोज नया ड्रामा हो रहा है. एक एपिसोड में जो हुआ, वह पहले कभी किसी रियलिटी शो में नहीं देखा गया. दरअसल घर में बीबी 9 होटल का खेल था और रिषभ और मंदाना को गेस्ट बनाया गया था. घर के सभी सदस्यों को उन्हें खुश करना था जबकि रिषभ और मंदाना को टास्क मिला था कि उन्हें दो लोगों को काम न करने के लिए मजबूर करना है, लेकिन रिषभ की वाइल्ड कार्ड एंट्री से चिढ़े हुए घरवालों ने बदतमीजी और शिष्टाचार की सारी हदों को लांघते हुए कई बार उन्हें झूठी ड्रिंक दी.इस काम में किश्वर का साथ दिगांगना, प्रिंस और सुयश ने दिया, लेकिन उस समय किश्वर ने संस्कार या शिष्टाचार की सारी हदों को लांघ दिया, जब उन्होंने रिषभ के पानी में थूककर उन्हें पिलाया. शायद वे यह भूल गईं कि वह यहां गेम खेलने आई हैं और सारा का सारा खेल जो चल रहा है, वह बिग बॉस की मर्जी से चल रहा है.यही नहीं, किश्वर ने बर्फ को अपने मुंह में चूसकर रिषभ के ड्रिंक में मिलाया, लेकिन हैरत की बात यह कि घरवालों की इस टुच्चई पर बिग बॉस की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया क्योंकि रिषभ और मंदाना को नहीं पता था कि उन्हें झूठी ड्रिंक दी जा रही है या उनके पानी में थूका जा रहा है, वे तो अनजाने में ड्रिंक पीते रहे. लेकिन इन सारी हरकतों को देखते हुए बिग बॉस खामोश रहे और घरवालों की बदतमीजियां देखते रहे.
कश्विर ने लांघ दी सारी हदें, थूककर पिलाया पानी
किश्वर ने लांघ दी सारी हदें, थूककर पिलाया पानीबिग बॉस के घर में अब रोज नया ड्रामा हो रहा है. एक एपिसोड में जो हुआ, वह पहले कभी किसी रियलिटी शो में नहीं देखा गया. दरअसल घर में बीबी 9 होटल का खेल था और रिषभ और मंदाना को गेस्ट बनाया गया था. घर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement