Advertisement
मास्टर प्लान 2021 पर पारित होगा नक्शा
पटना : नगर निगम क्षेत्र में मास्टर प्लान 2021 में लैंड यूज के किये प्रावधान के आधार पर ही नक्शा स्वीकृत किये जायेंगे. इस सप्ताह से नक्शा पारित करने का काम भी शुरू हो गया है. संभावना है कि शनिवार तक चार-पांच नक्शा को नगर आयुक्त स्वीकृति भी दे दें. गौरतलब है कि नगर आवास […]
पटना : नगर निगम क्षेत्र में मास्टर प्लान 2021 में लैंड यूज के किये प्रावधान के आधार पर ही नक्शा स्वीकृत किये जायेंगे. इस सप्ताह से नक्शा पारित करने का काम भी शुरू हो गया है. संभावना है कि शनिवार तक चार-पांच नक्शा को नगर आयुक्त स्वीकृति भी दे दें.
गौरतलब है कि नगर आवास विकास विभाग ने पांच माह पहले नगर निगम से नक्शा पारित करने का आदेश दिया था, लेकिन लैंड यूज विवाद के कारण नक्शा पारित नहीं हो रहा था. हालांकि विभागीय आदेश पर निगम प्रशासन नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन ले रहा था, लेकिन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी.
अब तक 28 आवेदन
निगम ने जून-जुलाई में नक्शा पास कराने को लेकर आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत नक्शा निर्गत करने के लिए अलग काउंटर बनाया. एक माह तक एक भी नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन नहीं आया. हालांकि, अब आम नागरिक से लेकर बिल्डर तक ने नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है और अब तक 28 आवेदन मिले हैं. इस पर निगम प्रशासन ने स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अंचल स्तर पर है समिति
नगर आयुक्त जय सिंह ने अंचल
स्तर पर चार सदस्यीय समिति
गठित की है. इसमें नूतन राजधानी अंचल के (दक्षिणी) व (उत्तरी), बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना
सिटी अंचल में समिति कार्यरत है. नगर निगम में नक्शा स्वीकृति केलिए आवेदन को अंचल के आधार
पर समिति को उपलब्ध करा दिया जायेगा और समिति सदस्य नक्शा
की जांच के साथ-साथ स्थल
निरीक्षण कर अनुशंसा के साथ
रिपोर्ट प्लानिंग शाखा के निदेशक को देनी है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने प्लानिंग शाखा के निदेशक की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को बैठक तय की गयी है, जिसमें समिति अपनी रिपोर्ट देगी. इस पर निदेशक नक्शा स्वीकृति के लिए नगर आयुक्त को अनुशंसा करेंगे.
इस सप्ताह से नक्शा पारित
लैंड यूज का मसला खत्म हो गया है. मास्टर प्लान 2021 के लैंड यूज के आधार पर नक्शा की स्वीकृति की जायेगी. इस सप्ताह से नक्शा पारित करने का काम भी शुरू कर दियागया है.
जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement