Advertisement
वाउज कार शोरूम के मालिक पर छेड़खानी का आरोप
पटना : डाकबंगला चौराहे पर मौजूद वाउज मारुति कार शो रूम के मालिक राकेश प्रसाद पर पिछले 48 घंटे में तीन केस दर्ज हुए हैं. दो मामले शो रूम की महिला मैनेजर के बयान पर गाली-गलौज करने तथा छेड़खानी के दर्ज किये गये हैं. इनमें से एक कोतवाली और दूसरा शास्त्रीनगर थाने में दर्ज किये […]
पटना : डाकबंगला चौराहे पर मौजूद वाउज मारुति कार शो रूम के मालिक राकेश प्रसाद पर पिछले 48 घंटे में तीन केस दर्ज हुए हैं. दो मामले शो रूम की महिला मैनेजर के बयान पर गाली-गलौज करने तथा छेड़खानी के दर्ज किये गये हैं. इनमें से एक कोतवाली और दूसरा शास्त्रीनगर थाने में दर्ज किये गये हैं.
महिला मैनेजर ने आरोप लगाया है कि शो रूम मालिक उसके घर गये थे और छेड़खानी का केस उठाने के लिए धमकी दे रहे थे. वहीं कोतवाली थाने में ही एक अन्य मामला शो रूम के दो कर्मचारियों ने दर्ज कराया है. उन्होंने शो रूम के मालिक पर बंधक बनाने तथा पिस्टल के दम पर गलत बयान लिखवाने का आरोप लगाया है.
वाउज शोरूम में शिवपुरी की रहनेवाली महिला फ्लोर मैनेजर के रूम में काम करती थी. एक नवंबर को उसने कोतवाली थाने में आवेदन दिया कि शो रूम मालिक राकेश प्रसाद, उनकी पत्नी पूनम देवी तथा बेटी आयुषी शांडिल्य ने उनके साथ मारपीट की, साथ ही राकेश ने छेड़खानी की है. इस पर केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद शो रूम में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पूछताछ के लिए राकेश प्रसाद को थाने बुलाया. पूछताछ के बाद उसे थाने से ही जमानत दे दी गयी. अगले दिन फिर शोर रूम में बवाल हुआ. दो नवंबर की रात में एसेसरीज मैनेजर राजीव कुमार और संजू कुमार को शो रूम में रोक लिया गया.
दोनों का आरोप है कि राकेश प्रसाद, उनकी पत्नी, बेटी, अरविंद शर्मा, अनिकेत तथा अन्य लोगों ने काॅन्फ्रेंस हॉल में बुलाया और फिर पिस्टल सटा कर धमकाया गया. इस दौरान उनसे दो बयान लिखवाये गये. उधर राजीव कुमार व संजू कुमार देर रात कोतवाली पहुंचे. दोनों ने आरोप लगाये कि उन्हें बंधक बना कर जबरन बयान लिखवाया गया. उनके आवेदन पर पुलिस ने 341, 342, 327, 323 के तहत मामला दर्जकर लिया है.
मैनेजर का आरोप
राजीव कुमार व संजू कुमार ने आरोप लगाया कि उनसे शोरूम के मालिक ने लिखवाया कि वे दोनों शोरूम का सामान बेच देते थे और ग्राहक को बिल नहीं देते थे. ग्राहक से जो पैसे मिलते थे, वे अपने पास रख लेते थे. बयान में चोरी की संलिप्तता को भी स्वीकार कराया गया.
दोनों ने बताया कि दूसरा बयान महिला मैनेजर द्वारा केस कराये जाने के संबंध में लिखवाया गया है. दूसरे बयान में उनसे लिखवाया गया है कि दोनों की चोरी शो रूम में पकड़ी गयी थी. इसी के कारण शो रूम के एमडी राकेश प्रसाद को फंसाने के लिए महिला मैनेजर को उकसाया गया. जिस पर महिला ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया.
केस उठाने की दी धमकी
महिला मैनेजर ने शास्त्रीनगर में केस दर्ज कराया है. इसमें उसने आरोप लगाया है कि शो रूम के एमडी राकेश प्रसाद अपने कुछ लोगों के साथ शिवपुरी उसके घर पर आये और केस उठाने की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement