Advertisement
सिटी एसपी घायल, लाठीचार्ज, जाम
पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने की सामने लाने की मांग पटना सिटी : पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पीके दर्शन की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी उसे सामने लाने की मांग करने लगे. इसकाे लेकर विद्यालय के सामने महादेव स्थान के पास हाइवे को जाम कर दिया गया. […]
पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने की सामने लाने की मांग
पटना सिटी : पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पीके दर्शन की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी उसे सामने लाने की मांग करने लगे. इसकाे लेकर विद्यालय के सामने महादेव स्थान के पास हाइवे को जाम कर दिया गया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाया और रात के 7.45 से 10.15 तक हाइवे को जाम रखा. इससे वहां पर लंबा जाम लग गया.
पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की और फिर लाठी चलायी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें सिटी एसपी पूर्वी श्याली धूरत घायल हो गयी हैं. इसके अलावा तीन राहगीर भी चोटिल हुए हैं. घटना स्थल पर एसडीओ अनिल राय व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला के साथ दूसरे थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
दुष्कर्म के आरोपित निदेशक पवन कुमार दर्शन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तलाशी में दो रिवाॅल्वर व 25 गोली बरामद की है. पुलिस सूत्रों की मानें को गिरफ्तार निदेशक के पास से बरामद हथियार लाइसेंसी है या नहीं, इसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही है.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी जब्त किया गया है. जिसकी पड़ताल की जायेगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है.
आज बंद रहेगा स्कूल
निदेशक पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद विद्यालय को बंद रखने का आदेश प्रशासन की ओर से निर्गत किया गया है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि बुधवार को विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया है. कल की स्थिति के बाद आगे विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement