फुलवारीशरीफ : नगर थाना के भुसौला दानापुर में 23 वर्षीय युवक ने अपने पड़ोस की छात्रा को शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्षों से यौनशोषण करता रहा. अब शादी से इनकार करने पर छात्रा ने पुलिस के समक्ष शादी कराने की गुहार लगायी. लड़का और लड़की दोनों के परिजन इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर रहे हैं.
कारण दोनों अलग अलग जाति के हैं. पुलिस दोनों के परिजनों को समझाने के प्रयास में लगी है. लड़की को अपने गांव के रामेश्वर सिंह के बेटे सोनू कुमार (23 वर्ष ) के साथ प्रेम हो गया था. सोनू ने उसके साथ पहले प्यार किया, फिर शादी कर घर बसाने का सपना दिखा कर सारी हदें पार कर दी. बीते 31 अक्तूबर को लड़की अपने प्रेमी सोनू के घर चली गयी और शादी करने का दबाव बढ़ाया.
थक-हार कर सोनू ने उसे अपने कमरे में ही छिपा कर दो दिनों तक रखा और पति- पत्नी के तरह व्यवहार किया. इस बीच लड़की के परिजन उसे खोजते रहे. इसके बाद सोनू के परिजनों ने उसे फुलवारीशरीफ थाना के हवाले कर दिया.