Advertisement
भारत-नेपाल की सीमा पर चौकसी बढ़ी
पटना : पिछले 40 दिनों से नेपाल में चल रहा मधेशी आंदोलन पिछले कुछ दिनों में काफी उग्र हो गया है. इसके मद्देनजर पांच नवंबर को बिहार में होनेवाले अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमावर्ती चार जिलों मधुबनी, दरभंगा, अररिया और सुपौल में खास तौर से चौकसी बरती जा […]
पटना : पिछले 40 दिनों से नेपाल में चल रहा मधेशी आंदोलन पिछले कुछ दिनों में काफी उग्र हो गया है. इसके मद्देनजर पांच नवंबर को बिहार में होनेवाले अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में चौकसी बढ़ा दी गयी है.
सीमावर्ती चार जिलों मधुबनी, दरभंगा, अररिया और सुपौल में खास तौर से चौकसी बरती जा रही है. इन जिलों में मंगलवार को बॉर्डर मैनेजमेंट डिवीजन (सीमा प्रबंधन डिवीजन) के अधिकारियों ने दौरा किया. नेपाल और बिहार के संबंधित जिलों के अधिकारियों के साथ एक खास बैठक कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
चुनाव तक यह टीम संबंधित जिलों में ही रुकेगी और पूरी व्यवस्था का जायजा लेगी. केंद्रीय बलों और स्थानीय प्रशासन के साथ डिवीजन की टीम को-ऑर्डिनेशन का काम करेगी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 13 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात कर दिया गया है. सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement