Advertisement
विपक्ष में बैठेगा वाम ब्लॉक : दीपंकर भट्टाचार्य
पटना : भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि कम सीटें मिली, तो वाम ब्लॉक विधान सभा में विपक्ष में बैठेगा. वाम ब्लॉक सदन में महागंठबंधन का समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त मिलेगी. मैंने बिहार में 100 से अधिक सभाएं की. जहानाबाद […]
पटना : भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि कम सीटें मिली, तो वाम ब्लॉक विधान सभा में विपक्ष में बैठेगा. वाम ब्लॉक सदन में महागंठबंधन का समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त मिलेगी.
मैंने बिहार में 100 से अधिक सभाएं की. जहानाबाद से पूर्णिया तक की सभाओं में मैंने एनडीए के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा. उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार के चुनाव में महागंठबंधन को थोड़ा बेहतर रिस्पांस मिला है. वाम ब्लॉक को भी 2010 के विधानसभा चुनाव की तुलना में जनता का बेहतर समर्थन मिला है. वाम ब्लॉक के विधायक इस बार सदन में अच्छी संख्या में नजर आयेंगे.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सदन में वाम ब्लॉक जनता के पक्ष में रहेगा. मौके पर माले के राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी रॉय भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement