Advertisement
भाजपा ने की निष्पक्ष मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक की मांग
गड़बड़ी की आशंका वाले 73 विधान सभा क्षेत्रों की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी गयी पटना : भाजपा ने मतगणना के दौरान सभी जिला में स्वच्छ व निष्पक्ष मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक नियुक्त करने की मांग की है़. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन […]
गड़बड़ी की आशंका वाले 73 विधान सभा क्षेत्रों की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी गयी
पटना : भाजपा ने मतगणना के दौरान सभी जिला में स्वच्छ व निष्पक्ष मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक नियुक्त करने की मांग की है़. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर गड़बड़ी की आशंका वाले 73 विधान सभा क्षेत्र की सूची भी सौंपा है. सूची में चुनाव लड़ रहे लालू प्रसाद के दोनों बेटे का विधान सभा क्षेत्र राघोपुर व महुआ भी शामिल है़ भाजपा नेता आशीष रंजन सिन्हा व प्रशांत कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से जारी ज्ञापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है़
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते सभी चार चरण के चुनाव में कई जगहों पर प्रशासनिक पदाधिकारी, मतदानकर्मी के अलावा निर्वाची पदाधिकारी सत्ताधारी गंठबंधन के पक्ष में मतदान को प्रभावित करते रहे है़ं.इसकी सूचना मिलने पर आयोग के समक्ष फैक्स व ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया गया़. प्रशासनिक पदाधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैये से इस बात की आशंका है कि मतगणना को प्रभावित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.इसलिए स्वच्छ व निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए सभी जिले में विशेष प्रेक्षक नियुक्त किये जाये़ इस बात का विशेष ध्यान रहे कि सभी प्रेक्षक राज्य के बाहर के पदाधिकारी हों.
मतगणना की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉडिंग कराने के साथ-साथ उसकी निगरानी सीसीटीवी से करायी जाये. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान चुनाव में सत्ताधारी गंठबंधन के कई मंत्री, नेता पुत्र व नेताओं की राजनैतिक प्रतिष्ठा दावं पर है.
उन सभी विधान सभा क्षेत्र की मतगणना पर विशेष नजर रखने के लिए अलग से एक-एक विशेष प्रेक्षक नियुक्त किये जायें. प्रत्येक राउंड में मतगणना सभी टेबुल पर संपन्न होने के बाद अगले राउंड की मतगणना की शुरुआत एक साथ की जाये. वज्रगृह, मतगणना स्थल से लेकर आसपास के संपर्ण क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था होनी चाहिए.
सौंपी गयी विधान सभा क्षेत्र की सूची
जिला : वैशाली, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय,भागलपुर, बांका, लखीसराय,नवादाऔरंगाबाद, जहानाबाद, गया, सासाराम, सारण, अरवल, आरा और बक्सर.
विधानसभा क्षेत्र : राघोपुर, महुआ, अस्स्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर(सुरक्षित), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, सरायरंजन, इमामगंज(सुरक्षित), तारापुर, खगड़िया, समस्तीपुर, रोसड़ा(सुरक्षित), मटिहानी, बेगूसराय, परबत्ता, बिहपुर, भागलपुर, बांका, कटोरिया(सुरक्षित), मुंगेर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलीगंज, जमुई, झाझा, उजियारपुर, नवादा, गोह, गुरुआ, वजीरगंज, कुर्था, जहानाबाद, बोधगया(सुरक्षित), डेहरी, बेलागंज, फतुहा, फुलवारीशरीफ(सुरक्षित), एकमा, बनियापुर, मढ़ौरा, छपरा, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दानापुर, मनेर, विक्रम, संदेश बड़हरा, अिगयावं(सुरक्षित), ब्रह्मपुर, बक्सर, ढाका, रक्सौल, गायघाट, बैकुंठपुर, रघुनाथपुर, दरौंदा, अरवलअरवल, रामनगर(सुरक्षित), शिवहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement