Advertisement
आत्महत्या करने पहुंची महिला को ड्राइवर ने बचाया
पटना : रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची महिला को पुणे-पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया. चालक ने महिला को ट्रैक से हटा कर अलग किया. इस घटना की वजह से ट्रेन 15 मिनट देरी से खुली.जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ व सचिवालय हाल्ट के पास 29 साल की एक […]
पटना : रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची महिला को पुणे-पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया. चालक ने महिला को ट्रैक से हटा कर अलग किया. इस घटना की वजह से ट्रेन 15 मिनट देरी से खुली.जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ व सचिवालय हाल्ट के पास 29 साल की एक महिला रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी. सुबह करीब 10 बजे महिला तेजी से जाकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गयी. ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक पर उसे बैठे देखा तो पहले तेज हाॅर्न बजाया, लेकिन महिला टस-से-मस नहीं हुई.
इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर किसी तरह ट्रेन को रोका. गनीमत थी कि ट्रेन महिला से 50 मीटर की दूरी पर रूक गयी. ट्रेन के रुकने के बाद इंजन से उतर कर ड्राइवर ने महिला को ट्रैक से हटाया, मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने उसे थाने ले गयी. पूछताछ में पता चला कि महिला पुराने सचिवालय की रहनेवाली है. घर की कलह की वजह से वह आत्महत्या करने पहुंची थी. जीआरपी ने महिला को उसके परिवार के हवाले सौंप दिया है.
परिचालन में सुधार
पटना : दानापुर मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर दानापुर मंडल अलर्ट हो गया है. परिचालन सुधार की जानकारी देते हुए दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेनों में जंजीर ख्ींचचने को लेकर मुहिम चला रही है. चेन खींच कर ट्रेन रोकनेवाले को टीम गठित कर पकड़ा जा रहा है. इसके अलावा राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 23 कोचों की दो प्लेटफार्मों में से एक को 24 कोच के लिए बनाया गया है.
इसके अलावा फतुहा से लेकर बिहटा तक के रेल खंड व पटना जंकशन पर ट्रेनों की रियल टाइम मानिटरिंग के लिए की जा रही परिचालन तथा सेफ्टी से जुड़े सभी अधिकारियों को पटना में अलग से ड्यूटी लगाया गया हैं. इसके अलावा कई सुधार के दिशा में काम किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement