28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के पूर्व ही चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को तैयारी की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी. इसमें सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त शामिल होंगे. निर्वाचन विभाग से जिलों को जारी निर्देश में जिलों को […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के पूर्व ही चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को तैयारी की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी. इसमें सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त शामिल होंगे.

निर्वाचन विभाग से जिलों को जारी निर्देश में जिलों को मतगणना केंद्र की सुरक्षा से लेकर मतगणन केंद्र के अंदर जाने वाले लोगों के बारे में दिशा-निर्देश दिया गया है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस बार की मतगणना में पूर्व की अपेक्षा किसी विधानसभा क्षेत्र में अधिक समय लग सकता है. यह इसलिए कि बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट पेपर का उपयोग किया गया है. अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की संख्या एक हजार के आसपास है.

ऐसे में चुनाव परिणाम में पोस्टल बैलेट की अहमियत बढ़ जायेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि यदि जीत और हार के बीच का अंतर एक हजार मत से कम पर होगा, तो पोस्टल बैलेट की दुबारा गिनती की जायेगी. एक अनुमान के मुताबिक राज्य में इस बार लगभग 60 से 70 हजार पोस्टल बैलेट का उपयोग हुआ है. यदि पोस्टल बैलेट का दुबारा गणना हुआ तो मतगणना का परिणाम आने में देरी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें